श्रीनगर: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एमबीबीएस और एमडी के छात्रों को खेलकूद और आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की नई सौगात दी है. उन्होंने 1.46 करोड़ की लागत से बने स्किल सेंटर, ओपन जिम, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट समेत लिंक रोड का लोकार्पण किया है.
जल्द भरेंगे नर्सिंग अधिकारी और वार्ड अटेंडेंट के पद: इसी बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की कि 26 जनवरी 2025 तक बेस अस्पताल में सभी नर्सिंग अधिकारियों और 250 वार्ड अटेंडेंट के पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 300 एमबीबीएस छात्रों के लिए नये हॉस्टल और 50 फैकल्टी सदस्यों के आवास निर्माण की प्रक्रिया जारी है. 2025-26 तक नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा.
खेलकूद से बनेगी चिकित्सकों की नई पीढ़ी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है. खेलों के माध्यम से छात्र न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और नैतिकता का विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक ही समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकता है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज परिसर स्वच्छ वायु और खुले वातावरण से घिरा हुआ है, जो खेलकूद और शिक्षा के लिए अनुकूल है. अब मेडिकल कॉलेज में ओपन जिम, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जल्द ही कोटेश्वर डैम कॉलोनी में एक भव्य स्टेडियम भी तैयार होगा.
स्किल सेंटर चिकित्सा शिक्षा में नया अध्याय: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के स्किल सेंटर में प्रशिक्षु डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी कर्मियों को जीवन रक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह सेंटर आपातकालीन परिस्थितियों में कुशलता से कार्य करने में मदद करेगा.
छात्रों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में कदम: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि कॉलेज में लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेलकूद की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इससे एमबीबीएस छात्रों को एक आदर्श कैंपस का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि "स्वास्थ्य शिक्षा का उद्देश्य न केवल शारीरिक और मानसिक विकास है, बल्कि यह छात्रों को समाज और देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास है, जबकि खेलकूद और शिक्षा का संतुलन ही सफलता की कुंजी है.
ये भी पढ़ें-