देहरादून: बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 में जारी दृष्टि पत्र में जनता से किए वादों को पूरा करने की कवायद में जुट गई है. ताकि, आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे किए गए वादों को बीजेपी मुद्दा बना सके. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को बीजेपी के दृष्टिपत्र को लेकर अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने दृष्टि पत्र के जरिए जनता से किए गए वादों को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने दृष्टि पत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और सहकारिता विभाग से संबंधित बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ज्यादातर वादों को विभागों ने पूरा कर जनता को लाभ पहुंचाया है. ऐसे में बाकी बचे वादों को धरातल पर उतरने के लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री रावत ने कहा कि दृष्टि पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग से संबंधित सभी बिंदुओं को पूरा कर लिया जाएगा. इन बातों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को योजना की रूपरेखा पर कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिए हैं. ये नोडल अधिकारी संबंधित विभागों के कामों की प्रगति की रिपोर्ट शासन को सौंपने का काम करेंगे.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मेडिकल सीटों की क्षमता को बढ़ाने का काम पूरा किया जा चुका है. साथ ही कुमाऊं में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर की स्थापना का काम अंतिम चरण में है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति, सभी जिले में डायलिसिस केंद्र, जन औषधि केंद्र की स्थापना और एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करने का वादा पूरा किया जा चुका है.
उच्च शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को लागू करना, स्नातक छात्रों को निशुल्क टैबलेट देना, एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले बच्चों को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देना, महाविद्यालयों में हाई स्पीड वाई फाई कनेक्टिविटी से जोड़ना, यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि देने का वादा पूरा किया गया है.
विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत कलस्टर स्कूल, निशुल्क साइकिल वितरण, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, ताजा भोजन मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र का राज्य में विस्तार, भारतीय संस्कृति पर आधारित पुस्तक 'हमारी विरासत', माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा को एकीकृत करना, आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे व खेल उपकरणों से लैस करने का काम किया गया है.
ये भी पढ़ें-
11 सरकारी विभागों पर जल संस्थान का बकाया पौने 3 करोड़ रुपए, पानी पिया, बिल चुकाना भूले