उदयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ने लगा है. पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति को ढूंढ रही है.वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले में आक्रोश जताते हुए शनिवार को कोटड़ा कस्बे को बंद करा दिया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.
कोटड़ा का बाजार शनिवार को पूरी तरह बंद रहा. बाहर से आए ग्रामीणों को कस्बे की दुकानें बंद मिली. मंत्री समर्थकों ने कहा कि वे अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग लगातार उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बंद समर्थकों ने बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, SP ने कही ये बड़ी बात
यह है पूरा मामला: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उदयपुर रेंज आईजी और एसपी को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इससे पहले भी खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मंत्री खराड़ी को धमकी देने वाले ने लिखा, 'राजनीति होती रहेगी...जान से मारा जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तो बाद में आएंगे, पहले तेरा परिणाम आने वाला है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने कहा कि मामला ध्यान में आया है. इसकी जानकारी लेकर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि झाड़ोल से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब भी झाड़ोल से विधायक ने भाजपा से जीत हासिल की थी. खराड़ी चार बार विधायक रहने के बावजूद एक केलूपोश मकान में सादगी के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं.