ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरम, कुछ के पावर हो सकते हैं कम, सीएम साय ने की राज्यपाल से मुलाकात - cabinet expansion in Chhattisgarh - CABINET EXPANSION IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे बाद साय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा जोरों पर है. इन्हीं चर्चाओं के बीच हाल ही में सीएम साय ने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की है.जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.साथ ही साथ कुछ मंत्रियों का पावर कम किया जा सकता है.

cabinet expansion in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 2:19 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मॉनसून सत्र से पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है.ऐसा माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने के ये संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम साय ने राज्यपाल से कैबिनेट को लेकर चर्चा भी की है.आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.जिसके बाद अब कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही साय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होगा.पहले से ही खाली पड़े एक मंत्री पद समेत बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रीपद के इस्तीफे के बाद खाली हुई जगह पर किसी और को मौका मिल सकता है.

सीएम साय के पास रहेगा बृजमोहन के विभाग : संसदीय परंपरा के अनुरूप यदि कोई मंत्री अपने पद से इस्तीफा देता हैं तो उनके विभाग का प्रभार किसी अन्य मंत्री या फिर खुद सीएम के पास रहता है.लिहाजा बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सीएम विष्णुदेव साय के पास ही रहेगा.

खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर भी तलवार : साय कैबिनेट में फिलहाल जितने भी मंत्री काम कर रहे हैं,उनका रिव्यू लोकसभा चुनाव के बाद किया जाना था.सूत्रों की माने तो कुछ मंत्री अपने कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं.ऐसे में साय कैबिनेट में उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो साय सरकार में कुछ मंत्रियों का कद घटाया जा सकता है.

21 जुलाई से मॉनसून सत्र : आपको बता दें कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से चर्चा की है. सीएम साय ने राज्‍यपाल से मुलाकात के बारे में बताया कि राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की. उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मॉनसून सत्र से पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है.ऐसा माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने के ये संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम साय ने राज्यपाल से कैबिनेट को लेकर चर्चा भी की है.आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.जिसके बाद अब कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही साय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होगा.पहले से ही खाली पड़े एक मंत्री पद समेत बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रीपद के इस्तीफे के बाद खाली हुई जगह पर किसी और को मौका मिल सकता है.

सीएम साय के पास रहेगा बृजमोहन के विभाग : संसदीय परंपरा के अनुरूप यदि कोई मंत्री अपने पद से इस्तीफा देता हैं तो उनके विभाग का प्रभार किसी अन्य मंत्री या फिर खुद सीएम के पास रहता है.लिहाजा बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सीएम विष्णुदेव साय के पास ही रहेगा.

खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर भी तलवार : साय कैबिनेट में फिलहाल जितने भी मंत्री काम कर रहे हैं,उनका रिव्यू लोकसभा चुनाव के बाद किया जाना था.सूत्रों की माने तो कुछ मंत्री अपने कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं.ऐसे में साय कैबिनेट में उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो साय सरकार में कुछ मंत्रियों का कद घटाया जा सकता है.

21 जुलाई से मॉनसून सत्र : आपको बता दें कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से चर्चा की है. सीएम साय ने राज्‍यपाल से मुलाकात के बारे में बताया कि राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की. उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.