रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मॉनसून सत्र से पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है.ऐसा माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने के ये संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम साय ने राज्यपाल से कैबिनेट को लेकर चर्चा भी की है.आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.जिसके बाद अब कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही साय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होगा.पहले से ही खाली पड़े एक मंत्री पद समेत बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रीपद के इस्तीफे के बाद खाली हुई जगह पर किसी और को मौका मिल सकता है.
सीएम साय के पास रहेगा बृजमोहन के विभाग : संसदीय परंपरा के अनुरूप यदि कोई मंत्री अपने पद से इस्तीफा देता हैं तो उनके विभाग का प्रभार किसी अन्य मंत्री या फिर खुद सीएम के पास रहता है.लिहाजा बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सीएम विष्णुदेव साय के पास ही रहेगा.
खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर भी तलवार : साय कैबिनेट में फिलहाल जितने भी मंत्री काम कर रहे हैं,उनका रिव्यू लोकसभा चुनाव के बाद किया जाना था.सूत्रों की माने तो कुछ मंत्री अपने कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं.ऐसे में साय कैबिनेट में उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो साय सरकार में कुछ मंत्रियों का कद घटाया जा सकता है.
21 जुलाई से मॉनसून सत्र : आपको बता दें कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से चर्चा की है. सीएम साय ने राज्यपाल से मुलाकात के बारे में बताया कि राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की. उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.