रेवाड़ी: कोर्ट परिसर के गेट पर कैब ड्राइवर 9 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि झज्जर जिले की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ कैब बुक कर किसी काम से यहां आई थी. वो कैब में ही रुपये रखकर कोर्ट के अंदर चली गई. इस दौरान कैब ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
9 लाख रुपये लेकर फरार कैब ड्राइवर: पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक झज्जर जिले की रहने वाली सपना नाम की युवती के परिवार ने रेवाड़ी में जमीन खरीदी है. इस जमीन की बुधवार (28 फरवरी) को रजिस्ट्री होनी थी. इसके लिए वो झज्जर जिले के ही रहने वाले ड्राइवर की कैब बुक कर यहां तहसील में आई थी. तहसील के बाद किसी कागजात के काम से सपना और उसकी मां दोनों कार में बैठ कर कोर्ट में पहुंच गई.
पुलिस ने किया मामला दर्ज: करीब 15 मिनट बाद वो अपना काम निपटाकर वापस आई, तो बाहर कार नहीं खड़ी थी, जबकि उसकी मां पास में ही बैठी हुई थी. चूंकि अकसर वो इसी कार चालक की कैब बुक करते थे. ऐसे में सपना ने पहले तो ये सोचा कि वो कहीं इधर-उधर गया होगा, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी उसने कॉल रिसीव नहीं की. कुछ देर बाद उसने फोन ही स्विच ऑफ कर लिया.
सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया "दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली थी जिला सचिवालय के बाहर कार चालक महिला के नौ लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गया और इसी गाड़ी में वो कोर्ट आई हुई थी. शिकायत मिल गई है. जांच जारी है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, दामाद-ससुर हैं आरोपी
ये भी पढ़ें- सांप का खेल दिखाकर ट्रक ड्राइवर को किया सम्मोहित, 60 हजार रुपये लेकर फरार आरोपी