वाराणसीः त्योहारी सीजन में सोने के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. जो पहले सोने के 24 और 22 कैरेट के गहने बनवाते थे, उन्हें अब 18 कैरेट पर भी आना पड़ रहा है. मिडिल क्लास फैमिली ने इस बार को गहनों में कटौती भी कर दी है. दाम बढ़ने से मार्केट और लोगों की जेब दोनों पर इसका असर पड़ा है.
इसलिए इस धनतेरस पर इटालियन ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है. यह न सिर्फ पॉकेट फ्रेंडली है बल्कि लोगों के बजट में भी यह आ जाती है. 10,000 रुपये लेकर इसकी शुरुआत हो जाती है. इस ज्वेलरी का क्रेज इसी से समझा जा सकता है कि बहुत सारे ब्रांडेड वेबसाइट पर यह ज्वेलरी आउट ऑफ़ स्टॉक चल रही है.
धनतेरस में बढ़ा इटालियन ज्वेलरी का क्रेज. (Video Credit; ETV Bharat) सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए अब महिलाएं और लड़कियां परंपरागत गहनों से ज्यादा हल्के और डिजाइनर गहनों की ओर जा रही हैं. ये गहने देखने में भारी लगते हैं, लेकिन इनका वजन कम होता है. इनमें हुई बारीक डिजाइनिंग महिलाओं को बहुत पसंद आती है. ऐसे में यह उनकी पसंद के मुताबित और बजट में भी आ जाती है. वाराणसी के मार्केट में इसकी अच्छी खासी मांग बढ़ी है. सर्राफा कारोबारियों ने 18 कैरेट गोल्ड से बने ऐसे गहनों की शुरुआत कर दी है.बजट में मिल जाएंगी चेन, बैंगल्स, इयररिंग्सः वाराणसी सर्राफ़ कारोबारी गुंजन अग्रवाल बताते हैं कि सोने के बढ़ते दाम को देखते हुए इस बार हम लोगों ने इस बार 18 कैरेट के गोल्ड को ग्राहकों के लिए शुरू किया है. जो लोगों के बजट में भी आ सकेगा और मजबूती भी मिलेगी. हमारे पास हर तरह की ज्वेलरी होगी. जिसमें इटालियन ज्वेलरी भी हम लोगों ने शुरू की है जो 18 कैरेट में ही आती है. बाकी चेन, बैंगल्स, इयररिंग्स आदि बजट में मिडिल क्लास को मिल जाएंगी. वाराणसी में 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड. (Photo Credit; ETV Bharat) 10 हजार रुपये से हो जाती है शुरुआतः गुंजन अग्रवाल ने बताया कि इस समय इटालियन ज्वेलरी का बहुत अधिक क्रेज है. एक तो वह कम वजन वाली होती है. इसके शेड अलग-अलग तरीके की होती है. एक तरीके से मॉडर्न ज्वेलरी इसे बोला जा सकता है. आजकल की यंग जेनरेशन को इस तरह की ज्वेलरी बहुत पसंद आती है. 10,000 रुपये में इसके लॉकेट, इयररिंग्स मिल जाते हैं. इसके ऊपर आपकी च्वाइस के ऊपर होती हैं. इस समय बाजार में बारीक डिजाइन वाली चेन, सेट, अंगूठी, इयररिंग्स की अच्छी खासी डिमांड है.कम दाम में भी महंगी दिखने वाली ज्वेलरीः चौका घाट की रहने वाली कुसुम मिश्रा कहती हैं कि सोने के दाम बढ़ने के बाद हमने अपनी प्लानिंग बदल दी. हमें दीपावली पर सोने के कुछ गहने खरीदने थे. मगर अब कटौती करते हुए कुछ इटालियन ज्वेलरी खरीद रहे हैं. ये देखने में भी अच्छे होते हैं और वजन भी इनका कम ही होता है. रवींद्रपुरी की रहने वाली जया कहती हैं कि आजकल इटालियन ज्वेलरी का क्रेज भी काफी है. यह कम दाम में भी महंगी दिखने वाली ज्वेलरी होती है. यह बजट फ्रैंडली भी है.बाजार पर नहीं पड़ा है खास असरः बनारस से सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि सोने के दाम बढ़ने से ऐसे ग्राहक जो अपना बजट देखकर ज्वेलरी खरीदते थे, उन लोगों में से अधिकतर लोग इटालियन ज्वेलरी ट्राई कर रहे हैं. हालांकि बहुत से ग्राहक ऐसे भी हैं, जो अभी भी पारंपरिक ज्वेलरी ही बनवा रहे हैं, मगर क्वांटिटी उन्होंने कम कर दी है. कारोबारी बताते हैं कि सोने के दाम बढ़ने से बाजार पर असर नहीं पड़ा है. खरीदार पर्व-त्योहार को लेकर खरीदारी भी कर रहे हैं. बस उनका बजट थोड़ा कम हो गया है. सोने के दाम आगे और भी बढ़ने की संभावना है. अभी वेडिंग सीजन भी बाकी है.उन्होंने बताया कि इटेलियन ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज परम्परागत ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज से अलग है. ग़ौरतलब हो कि इस ज्वेलरी की इतनी डिमांड है कि बड़े-बड़े ब्रांडेड शोरूम की वेबसाइट पर यह इटालियन ज्वेलरी आउट ऑफ़ स्टॉक चल रही है.इसे भी पढ़ें-बनारस में धनतेरस पर ही होते है इस सोने की देवी प्रतिमा के दर्शन, बांटा जाता खजाना, जानिए