ETV Bharat / state

'मछली-मुर्गा खानेवाले सनातनी कैसे हो सकते हैं' आरजेडी सांसद का गिरिराज सिंह पर हमला - SUDHAKAR SINGH - SUDHAKAR SINGH

SUDHAKAR ATTACKS GIRIRAJ: आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला किया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह मुर्गा-मछली खानेवाले हैं, ऐसे में वो सनातनी कैसे हो सकते हैं. सुधाकर सिंह ने स्मार्ट मीटर को लेकर भी बिहार सरकार पर जोरदार वार किया. पढ़िये पूरी खबर,

सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद
सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 6:14 PM IST

बक्सरः बिहार की सियासत में इन दिनों मुद्दों से व्यक्तिगत वार-पलटवार हो रहे हैं. लालू-मांझी में जाति को लेकर तकरार हुई तो अब आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर व्यक्तिगत हमला किया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह सनातनी नहीं हैं.

'मछली-मुर्गा खाने वाले सनातनी कैसे ?': आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सनातन का अर्थ अगर गिरिराज दादा को मालूम होता तो मुर्गा-मछली खानेवाले लोग अपने को सनातनी कहते हैं, अपने आप में चौंकानेवाली बात है. सनातनी तो वो होता है जो शाकाहारी होता है, ये ऋग्वेद में लिखा है.

'गिरिराज सिंह सनातनी कहा हैं ?' (ETV BHARAT)

"कोई दूसरे वेद में तो लिखा नहीं है,तो आप तो मुर्गा-मछली खाते हैं, आप सनातनी कहां हुए ? आप हिंदू हो सकते हैं, सनातनी नहीं."- सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

'स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर है': बक्सर के नगर भवन में दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में आरजेडी सांसद ने स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार सरकार को निशाने पर लिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि ये स्मार्ट मीटर नही स्मार्ट चीटर है, जो गरीबों का खून चूस रहा है.

"बिजली विभाग के चेयरमैन के खिलाफ जब ईडी ने कार्रवाई की तो जांच में उभर कर आया कि वो जो बिहार में स्मार्ट मीटर खरीदा गया वो स्मार्ट चीटर है और उसके बदले में मर्सिडीज और फ्लैट लिए गये."-सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

'अपने घरों में स्मार्ट मीटर क्यों नहीं लगवाते ?': सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के नेताओं को अगर लग रहा है कि यह मीटर वाकई में ठीक है तो पहले दोनों दल के नेता अपने अपने घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में, कारपोरेट घराने और उनके दफ्तरों में मीटर को लगवाना चाहिए.

"बिहार के जो ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव हैं, उनके ऊपर बिजली बिल के 6 लाख बाकी हैं.उसके बाद भी उनके घर की बिजली नही काटी जा रही है.जबकि किसानों के घर का 10 हजार बिजली बिल बाकी रहने पर उनकी बिजली काट दी जाती है."- सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनता के साथ है आरजेडीः सुधाकर सिंह ने कहा कि विपक्ष के एक भी नेता के घर में ये मीटर नही लगेगा जब तक इसकी सत्यता की जांच न हो जाये.इसके खिलाफ लोगो के समर्थन में आरजेडी ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जिन लोगों को इस मीटर से परेशानी है वे आवेदन देकर बदलवा लें.

"यदि कोई नहीं सुनता है तो हमारे पास आएं. यह एक व्यक्ति का मुद्दा नहीं. यह बिहार के 13 करोड़ लोगों की आवाज है जिसे दबाने में नीतीश कुमार की लाठी और गोली-बंदूक भी कम पड़ जाएंगे."-सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

ये भी पढ़ेंः'दुर्गा पूजा पर 2 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी मिले' शिक्षकों को गिरिराज सिंह का समर्थन, भड़की JDU - Giriraj Singh

'बंगाल में रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट..' बिहार के छात्रों से 'मारपीट' पर बरसे गिरिराज तो एक्शन में आई ममता की पुलिस - Misbehave With Bihar Student

'CM नीतीश खुद किसान नहीं हैं, इसलिए उनके दिल में सहानुभूति नहीं', RJD सांसद सुधाकर सिंह का सरकार पर हमला - Sudhakar Singh

बक्सरः बिहार की सियासत में इन दिनों मुद्दों से व्यक्तिगत वार-पलटवार हो रहे हैं. लालू-मांझी में जाति को लेकर तकरार हुई तो अब आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर व्यक्तिगत हमला किया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह सनातनी नहीं हैं.

'मछली-मुर्गा खाने वाले सनातनी कैसे ?': आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सनातन का अर्थ अगर गिरिराज दादा को मालूम होता तो मुर्गा-मछली खानेवाले लोग अपने को सनातनी कहते हैं, अपने आप में चौंकानेवाली बात है. सनातनी तो वो होता है जो शाकाहारी होता है, ये ऋग्वेद में लिखा है.

'गिरिराज सिंह सनातनी कहा हैं ?' (ETV BHARAT)

"कोई दूसरे वेद में तो लिखा नहीं है,तो आप तो मुर्गा-मछली खाते हैं, आप सनातनी कहां हुए ? आप हिंदू हो सकते हैं, सनातनी नहीं."- सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

'स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर है': बक्सर के नगर भवन में दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में आरजेडी सांसद ने स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार सरकार को निशाने पर लिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि ये स्मार्ट मीटर नही स्मार्ट चीटर है, जो गरीबों का खून चूस रहा है.

"बिजली विभाग के चेयरमैन के खिलाफ जब ईडी ने कार्रवाई की तो जांच में उभर कर आया कि वो जो बिहार में स्मार्ट मीटर खरीदा गया वो स्मार्ट चीटर है और उसके बदले में मर्सिडीज और फ्लैट लिए गये."-सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

'अपने घरों में स्मार्ट मीटर क्यों नहीं लगवाते ?': सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के नेताओं को अगर लग रहा है कि यह मीटर वाकई में ठीक है तो पहले दोनों दल के नेता अपने अपने घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में, कारपोरेट घराने और उनके दफ्तरों में मीटर को लगवाना चाहिए.

"बिहार के जो ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव हैं, उनके ऊपर बिजली बिल के 6 लाख बाकी हैं.उसके बाद भी उनके घर की बिजली नही काटी जा रही है.जबकि किसानों के घर का 10 हजार बिजली बिल बाकी रहने पर उनकी बिजली काट दी जाती है."- सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनता के साथ है आरजेडीः सुधाकर सिंह ने कहा कि विपक्ष के एक भी नेता के घर में ये मीटर नही लगेगा जब तक इसकी सत्यता की जांच न हो जाये.इसके खिलाफ लोगो के समर्थन में आरजेडी ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जिन लोगों को इस मीटर से परेशानी है वे आवेदन देकर बदलवा लें.

"यदि कोई नहीं सुनता है तो हमारे पास आएं. यह एक व्यक्ति का मुद्दा नहीं. यह बिहार के 13 करोड़ लोगों की आवाज है जिसे दबाने में नीतीश कुमार की लाठी और गोली-बंदूक भी कम पड़ जाएंगे."-सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद

ये भी पढ़ेंः'दुर्गा पूजा पर 2 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी मिले' शिक्षकों को गिरिराज सिंह का समर्थन, भड़की JDU - Giriraj Singh

'बंगाल में रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट..' बिहार के छात्रों से 'मारपीट' पर बरसे गिरिराज तो एक्शन में आई ममता की पुलिस - Misbehave With Bihar Student

'CM नीतीश खुद किसान नहीं हैं, इसलिए उनके दिल में सहानुभूति नहीं', RJD सांसद सुधाकर सिंह का सरकार पर हमला - Sudhakar Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.