कैमूर: बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बीच लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जुबानी जंग जारी है. आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से लालू को भारत रत्न देने की मांग जोर-शोर से उठ रही है. वहीं विजय सिन्हा हमलावर हैं और लालू यादव को जंगलराज का पुरोधा और भ्रष्टाचार का मसीहा तक बताते रहे हैं. इसपर सुधाकर सिंह ने पलटवार करते हुए विजय सिन्हा को सावरकर का वंशज करार दिया है.
'सावरकर के वंशज हैं विजय सिन्हा': बता दें कि राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव को भारत रत्न देने के लिए पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने कहा था कि लालू यादव जंगलराज के पुरोधा और भ्रष्टाचार के मसीहा हैं. उनके कारण हमारे राज्य के लोग दूसरे राज्यों में शर्मिन्दा होते हैं. ऐसे लोगों के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए.
"विजय सिंहा सावरकर के वंशज हैं. यह लोग जो अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करने का काम किया करते थे, उनके लिए जीवन भर भारत रत्न मांगने का काम करते रहे हैं. लालू जी को किसी के द्वारा सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. वह भारत रत्न हैं. जब-जब लालू जी इन लोगों के सपने में आते हैं, तब इन लोगों को दुख होता है."- सुधाकर सिंह, सांसद, बक्सर
आरजेडी के पोस्टर पर नीरज कुमार ने क्या कहा था?: वहीं लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीते दिनों कहा था कि भारत रत्न भी शर्मसार हो जाएगा. लालू जी भारत रत्न की क्या पात्रता रखते हैं. बेऊर जेल के रत्न हैं.
ये भी पढ़ें
'भारत रत्न भी शर्मसार हो जाए, लालू जी तो अनमोल रत्न हैं', JDU का जबरदस्त तंज
'एनडीए में घमासान.. इसीलिए कभी भारत रत्न तो कभी कुछ और डिमांड', RJD का CM नीतीश पर तंज