ETV Bharat / state

जेवर दुकान में हुई लूट के विरोध में सड़क पर उतरे ज्वेलर्स, पुलिस को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम - Robbery in jewellery shop - ROBBERY IN JEWELLERY SHOP

Protest against robbery in Ranchi. रांची में जेवर दुकान मेें लूटकांड से आक्रोशित कारोबारी सड़क पर उतर आए. उन्होंने घटना के विरोध में मार्च निकाला और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Protest against robbery in Ranchi
वरोध करते कारोबारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 12:05 PM IST

रांची: राजधानी के डीपी ज्वेलर्स में हुई भीषण डकैती की घटना को लेकर राजधानी के ज्वेलर्स में गुस्सा है. शुक्रवार शाम डीपी ज्वेलर्स में हुई डकैती की घटना के विरोध में शनिवार को राजधानी रांची की सभी ज्वेलरी दुकानें बंद रखी गई हैं. ज्वेलर्स एकजुट होकर घटना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने रांची पुलिस को दो दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी दिया है.

लूट के विरोध में सड़क पर उतरे ज्वेलर्स (ईटीवी भारत)

कारोबारियों ने निकाला मार्च

शनिवार को रांची के सभी ज्वेलर्स ने लूट की घटना के विरोध में विरोध मार्च निकाला. सभी व्यवसायी अपर बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे और विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शहर भर में मार्च किया. ज्वेलर्स का कहना है कि शहर में दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इससे पहले रांची के पंडरा इलाके में एक ज्वेलर्स से लूट हुई थी और उसमें शामिल अपराधी Yr अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, वहीं अब एक और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ज्वेलर्स के मुताबिक अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वे हर दिन सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

आर्म्स लाइसेंस देने की मांग

ज्वेलर्स के समर्थन में विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुमार राजा ने प्रशासन से अपील की है कि सभी ज्वेलर्स को आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराया जाए ताकि अपराधियों में उनको लेकर एक खौफ बना रहे.

सीसीटीवी में दिखा अपराधियों का दुस्साहस

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती के दौरान ज्वेलरी शॉप के मालिक ओम वर्मा को भी गोली लगी है. ओम वर्मा का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने किस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी हेलमेट पहनकर ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और घुसते ही उन्होंने बंदूक की नोंक पर लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने दुकान में रखे सारे जेवरात और कैश लूट लिए और हेलमेट पहने हुए ही बड़े आराम से फरार हो गए.

रेकी कर दुकान के अंदर पहुंचे थे अपराधी

बिरसा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी दिनों से रेकी कर रहे थे. जैसे ही पीसीआर वैन बिरसा चौक के पास से दूसरी तरफ बढ़ी, सभी अपराधी दुकान में घुस गए. दुकान में घुसने के बाद मालिक ओम वर्मा और अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. करीब 10 मिनट बाद अपराधियों ने चार बड़े बैग में सारे जेवरात और नकदी निकाल ली और पैदल ही बिरसा चौक की ओर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: जेवर दुकान से 1 करोड़ 40 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखिए अपराधियों का दुस्साहस - Loot in Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

यह भी पढ़ें: बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

रांची: राजधानी के डीपी ज्वेलर्स में हुई भीषण डकैती की घटना को लेकर राजधानी के ज्वेलर्स में गुस्सा है. शुक्रवार शाम डीपी ज्वेलर्स में हुई डकैती की घटना के विरोध में शनिवार को राजधानी रांची की सभी ज्वेलरी दुकानें बंद रखी गई हैं. ज्वेलर्स एकजुट होकर घटना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने रांची पुलिस को दो दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी दिया है.

लूट के विरोध में सड़क पर उतरे ज्वेलर्स (ईटीवी भारत)

कारोबारियों ने निकाला मार्च

शनिवार को रांची के सभी ज्वेलर्स ने लूट की घटना के विरोध में विरोध मार्च निकाला. सभी व्यवसायी अपर बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे और विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शहर भर में मार्च किया. ज्वेलर्स का कहना है कि शहर में दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इससे पहले रांची के पंडरा इलाके में एक ज्वेलर्स से लूट हुई थी और उसमें शामिल अपराधी Yr अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, वहीं अब एक और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ज्वेलर्स के मुताबिक अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वे हर दिन सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

आर्म्स लाइसेंस देने की मांग

ज्वेलर्स के समर्थन में विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुमार राजा ने प्रशासन से अपील की है कि सभी ज्वेलर्स को आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराया जाए ताकि अपराधियों में उनको लेकर एक खौफ बना रहे.

सीसीटीवी में दिखा अपराधियों का दुस्साहस

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती के दौरान ज्वेलरी शॉप के मालिक ओम वर्मा को भी गोली लगी है. ओम वर्मा का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने किस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी हेलमेट पहनकर ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और घुसते ही उन्होंने बंदूक की नोंक पर लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने दुकान में रखे सारे जेवरात और कैश लूट लिए और हेलमेट पहने हुए ही बड़े आराम से फरार हो गए.

रेकी कर दुकान के अंदर पहुंचे थे अपराधी

बिरसा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी दिनों से रेकी कर रहे थे. जैसे ही पीसीआर वैन बिरसा चौक के पास से दूसरी तरफ बढ़ी, सभी अपराधी दुकान में घुस गए. दुकान में घुसने के बाद मालिक ओम वर्मा और अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. करीब 10 मिनट बाद अपराधियों ने चार बड़े बैग में सारे जेवरात और नकदी निकाल ली और पैदल ही बिरसा चौक की ओर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: जेवर दुकान से 1 करोड़ 40 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखिए अपराधियों का दुस्साहस - Loot in Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

यह भी पढ़ें: बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.