गया : बिहार के गया में मोबाइल व्यवसायी का मर्डर किया गया है. मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत खजवती गांव में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना के खजवती गांव के शशिकांत गुप्ता उर्फ छोटू के रूप में की गई है. छोटू खजवती गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था.
मोबाइल पर कॉल कर बुलाया फिर कर दी हत्या : इस हत्या की वारदात को पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने शशिकांत गुप्ता उर्फ छोटू को मोबाइल पर कॉल कर बुलाया. उसे बोधगया आने को कहा. मोबाइल पर कॉल आने के बाद वह अपनी दुकान बंद कर बोधगया जा रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
''खजवती नगेटा मोड़ के समीप अपराधियों ने मेरे छोटे भाई शशिकांत की गोली मार कर हत्या की है. वह मोबाइल का दुकान संचालित करता था. अपराधियों में एक गोली सीने में मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. हम मांग करते हैं कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए.''- आकाश राज, मृतक का बड़ा भाई
सीने में मारी गोली : बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जब उसे रोका, तो उसने अपने हाथ से खुद को बचाना चाहा. इसी बीच अपराधियों की गोली उसके सीने में लग गई. इसके बाद गंभीर हालत में शशिकांत को इलाज के लिए मगध मेडिकल ले जाया जा रहा था. किंतु रास्ते में ही दम छोड़ दिया. वहीं, मंगलवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा है.
व्यवसायियों में नाराजगी, बंद रखी दुकानें : इधर व्यवसायियों में घटना को लेकर काफी नाराजगी है. इस संबंध में व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने बताया कि फोन कर शशिकांत को बुलाया गया था. पूरी प्लानिंग के साथ अपराधियों ने उसकी हत्या की है. घटना के विरोध में हम लोगों ने बंदी किया है और दुकान बंद रखी है.
ये भी पढ़ें :-
गया में युवक की गोली मारकर हत्या, मंगलवार की शाम से था लापता - Murder In Gaya
गया में अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को मारी कई गोलियां, गांंव में दहशत