इटावा (कोटा): जिले के इटावा थाने में गुरुवार को एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. परिवादी व्यापारी हेमंत मंगल का आरोप है कि उसके साथ 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी एक फर्म ने की है. वहीं एक साइबर ठगी मामले में एक व्यापारी को 10 लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया.
इटावा सीआई मांगे लाल यादव ने बताया कि मोहित ट्रेडिंग कंपनी के हेमंत मंगल ने रिपोर्ट दी है. इसमें बताया है कि उसकी फर्म से माल खरीद कर उसका भुगतान नहीं करने और धोखाधड़ी करने का मामला है. मामले में अजय ट्रेडर्स कंपनी इटावा कृषि उपज मंडी के द्वारा 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिसके चलते परिवादी ने अजय ट्रेडर्स के जगदीश, अजय और दीपक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
10 लाख 80 हजार की साइबर ठगी: वहीं इटावा थाने में सायबर ठगी करने का मामला भी दर्ज हुआ है. जहां इटावा के एक व्यापारी का मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम दिया है. इटावा थानाधिकारी मांगेलाल यादव के अनुसार 10 लाख 80 हजार रुपए की व्यापारी के साथ साइबर ठगी हुई है. व्यापारी का फोन हैक करने के साथ ही नेट बैंकिंग के माध्यम से सीसी लिमिट से 10 लाख 80 हजार की राशि निकाली गई. जिसको लेकर पीड़ित बृज मोहन नागर ने रिपोर्ट दी है. सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.