ETV Bharat / state

व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में हथौड़ी से कूचकर मार डाला था - Murder accused arrested

murder in muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 12 अप्रैल को एक व्यवसायी को हथोड़ी से मारकर घायल कर दिया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

व्यवसायी
व्यवसायी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 7:16 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हथौड़ी से मारकर व्यवसायी की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे शहर के खबरा से गिरफ्तार किया गया है. उसने आलू प्याज बेचने वाले व्यवसायी शंभू साह पर हथौड़ी से हमला किया था. इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई थी. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रोशन कुमार है.

क्या है मामलाः 12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच घटना को अंजाम दिया गया था. शंभू अपनी साइकिल से सब्जी लेने के लिए छाता चौक की ओर गया था. लौटने के क्रम में रोशन ने हथौड़ी से हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने शंभू को दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

रास्ते को लेकर हुआ था विवादः इस मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने में मृतक के बेटे प्रकाश कुमार के बयान पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पता चला कि रास्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर रोशन ने हथौड़ी से शंभू पर हमला किया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

"12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच शंभू को हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले के आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया."- भानु प्रताप सिंह, एएसपी टाउन

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या, DJ ट्रॉली से कुचलकर मार डाला - Murder In Muzaffarpur

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, भोज खाकर लौट रहे थे घर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हथौड़ी से मारकर व्यवसायी की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे शहर के खबरा से गिरफ्तार किया गया है. उसने आलू प्याज बेचने वाले व्यवसायी शंभू साह पर हथौड़ी से हमला किया था. इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई थी. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रोशन कुमार है.

क्या है मामलाः 12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच घटना को अंजाम दिया गया था. शंभू अपनी साइकिल से सब्जी लेने के लिए छाता चौक की ओर गया था. लौटने के क्रम में रोशन ने हथौड़ी से हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने शंभू को दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

रास्ते को लेकर हुआ था विवादः इस मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने में मृतक के बेटे प्रकाश कुमार के बयान पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पता चला कि रास्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर रोशन ने हथौड़ी से शंभू पर हमला किया था. जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

"12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चक के बीच शंभू को हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले के आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया."- भानु प्रताप सिंह, एएसपी टाउन

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या, DJ ट्रॉली से कुचलकर मार डाला - Murder In Muzaffarpur

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, भोज खाकर लौट रहे थे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.