हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो की एक बस सुबह वर्कशॉप के डंगे से नीचे लुढ़क गई. हालांकि, बस पलटने से बाल-बाल बच गई. लेकिन बस को काफी नुकसान पहुंचा है. हाइड्रा की मदद से बस को निकालने की कवायद शुरू हुई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस को बाहर निकाल लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की एक बस वर्कशॉप में शनिवार सुबह 8 बजे जैसे ही रूट पर जाने के लिए ड्राइवर ने स्टार्ट की, तो बस का एकदम प्रेशर बना और वह डंगे से नीचे लुढ़क गई. बस ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया, तब तक बस डंगे से उतर गई थी और बस का एक टायर ऊपर ही फंसा रह गया. ऐसे में बस पलटने से बाल-बाल बच गई. बस को बाहर निकालने के लिए एक क्रेन और एक हाइड्रा पिछले तीन चार घंटों से बस को निकालने में लगी रही, लेकिन बस बाहर नहीं निकल पाई. हाइड्रा और क्रेन की बस को उठाने के लिए जद्दोजहद लगातार जारी थी. 1 बजे के करीब हाइड्रा , क्रेन और जेसीबी के माध्यम से बस को बाहर निकाल लिया गया.
एचआरटीसी हमीरपुर के डीएम राजकुमार पाठक ने कहा, "सुबह जब ड्राइवर ने बस को स्टार्ट किया तो उस दौरान ब्रेक ना लगने से बस डंगे से लुढ़क गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे के करीब हाइड्रा क्रेन और जेसीबी के माध्यम से बस को बाहर निकाला गया. ऐसा कोई भी नुकसान सामने नहीं आया है. हालांकि, बस को नुकसान हुआ है. एचआरटीसी वर्कशॉप के कर्मचारियों ने भी बस को निकालने में मदद की".
बता दें कि हमीरपुर में एचआरटीसी वर्कशॉप से रूट पर जाने के लिए तैयार बस लुढ़क गई. यह हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने बस स्टार्ट कर दी थी, लेकिन हैंड ब्रेक चेक नहीं की. इसके बाद जैसे ही चालक बाहर निकला, एक मिनट बाद ढलान होने के कारण बस लुढ़कती हुई नीचे बने शेड में फंस गई. क्रेन की मदद से बस को निकाला गया.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तैयार मनाली, होटलों की एडवांस बुकिंग शुरू