बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्राइवेट बस पलटने से रविवार को बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोग घायल है. जिनमें से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों का इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने फरार ड्राइवर पर केस दर्ज किया है.
सिटी एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि "तोरवा थाना क्षेत्र में जयेश ट्रेवल्स की बस, ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. 30 लोग घायल है. घायलों का इलाज बिलासपुर के अलग अलग अस्पतालों और सिम्स में चल रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. मृत बच्ची के परिजनों और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है. "
लालखदान ओवरब्रिज पर पलटी बस: बिलासपुर से शिवरीनारायण के लिए जयेश ट्रेवल्स की बस रवाना हुई.बस में लगभग 50 लोग सवार थे. बस जैसे ही लालखदान ओवरब्रिज पर पहुंची, तेज रफ्तार बस ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हो पाई और बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी उखड़ कर गिर गया. इस घटना में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोगों को चोटें आई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया. घायलों को सिम्स और दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.