ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट बस पलटी, बच्ची की मौत, तोरवा पुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया केस - Bus Overturns In Chhattisgarh - BUS OVERTURNS IN CHHATTISGARH

BUS OVERTURNS IN CHHATTISGARH, BILASPUR ROAD ACCIDENT बिलासपुर में बस पलटने के बाद बच्ची की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में तोरवा पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने माना कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यात्रियों से भरी निजी बस पलटी. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

BUS OVERTURNS IN CHHATTISGARH
बिलासपुर रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 7:11 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्राइवेट बस पलटने से रविवार को बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोग घायल है. जिनमें से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों का इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने फरार ड्राइवर पर केस दर्ज किया है.

बिलासपुर एक्सीडेंट में आरोपी ड्राइवर पर केस दर्ज (ANI)

सिटी एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि "तोरवा थाना क्षेत्र में जयेश ट्रेवल्स की बस, ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. 30 लोग घायल है. घायलों का इलाज बिलासपुर के अलग अलग अस्पतालों और सिम्स में चल रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. मृत बच्ची के परिजनों और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है. "

लालखदान ओवरब्रिज पर पलटी बस: बिलासपुर से शिवरीनारायण के लिए जयेश ट्रेवल्स की बस रवाना हुई.बस में लगभग 50 लोग सवार थे. बस जैसे ही लालखदान ओवरब्रिज पर पहुंची, तेज रफ्तार बस ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हो पाई और बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी उखड़ कर गिर गया. इस घटना में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोगों को चोटें आई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया. घायलों को सिम्स और दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात और राजस्थान के डॉक्टरों की मौत - Road Accident In Raipur
भिलाई में भाजपा पार्षद की रोड एक्सीडेंट में मौत
बेमेतरा में 24 घंटे में 3 सड़क हादसों में 3 की मौत, गृहमंत्री विजय शर्मा ने काफिला रोककर लिया जायजा - Road Accident In Bemetara

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्राइवेट बस पलटने से रविवार को बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोग घायल है. जिनमें से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों का इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने फरार ड्राइवर पर केस दर्ज किया है.

बिलासपुर एक्सीडेंट में आरोपी ड्राइवर पर केस दर्ज (ANI)

सिटी एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि "तोरवा थाना क्षेत्र में जयेश ट्रेवल्स की बस, ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. 30 लोग घायल है. घायलों का इलाज बिलासपुर के अलग अलग अस्पतालों और सिम्स में चल रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. मृत बच्ची के परिजनों और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है. "

लालखदान ओवरब्रिज पर पलटी बस: बिलासपुर से शिवरीनारायण के लिए जयेश ट्रेवल्स की बस रवाना हुई.बस में लगभग 50 लोग सवार थे. बस जैसे ही लालखदान ओवरब्रिज पर पहुंची, तेज रफ्तार बस ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हो पाई और बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी उखड़ कर गिर गया. इस घटना में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. लगभग 30 लोगों को चोटें आई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया. घायलों को सिम्स और दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात और राजस्थान के डॉक्टरों की मौत - Road Accident In Raipur
भिलाई में भाजपा पार्षद की रोड एक्सीडेंट में मौत
बेमेतरा में 24 घंटे में 3 सड़क हादसों में 3 की मौत, गृहमंत्री विजय शर्मा ने काफिला रोककर लिया जायजा - Road Accident In Bemetara
Last Updated : Jul 1, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.