मधुबनी: बिहार के मधुबनी सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 सड़क के मकिया गांव के निकट की घटना है. हादसे में बस के दोनों चालक, एक कंडक्टर के अलावे तकरीबन एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये. बाइक सवार भी गंभीर रूप जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसाः बाइक सवार युवक की पहचान जजुआर कटैया गांव के विजय कुमार मांझी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि स्लीपर बस सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी. इस बीच विपरीत दिशा से जा रही बाइक को बचाने के क्रम में बस सड़क के बगल में पलट गई. बाइक सवार युवक अनुमंडल के बिस्फी प्रखंड के भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर से पूजा कर घर लौट रहा था. बस पलटते ही दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों सहित राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई.
"दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. एंबुलेंस से दो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. बाइक सवार को बचाने में बस पलटी है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है."- गौतम कुमार, थानाध्यक्ष, बेनीपट्टी
बाइक सवार की स्थिति गंभीरः हादसे में बस का खलासी मुन्ना कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने बाइक सवार और खलासी को एंबुलेंस से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी बाइक सवार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, घायल खलासी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है. अन्य जख्मी यात्री विभिन्न अस्पतालों में अपना-अपना मरहम पट्टी करवाया.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत 3 की मौत
इसे भी पढ़ेंः पटना में यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क पर पलट गयी, ड्राइवर और खलासी गंभीर