ETV Bharat / state

टिहरी में सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, देखें खौफनाक वीडियो - road accident in tehri - ROAD ACCIDENT IN TEHRI

road accident in tehri, bus overturned in Tehri टिहरी में यात्रियों के भरी बस बीच सड़क पर पलट गई. इस घटना में 12 सवारियां घायल हो गई हैं. घायलों को एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ व कंडीसौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है.

Etv Bharat
टिहरी में सवारियों से भरी बस पलटी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 5:22 PM IST

टिहरी में सवारियों से भरी बस पलटी (Etv Bharat)

टिहरी: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी में सवारियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

बता दें हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई. घटना के समय बस चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था. परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल भी बस में था. परिचालक ने बताया घटना के समय बस में 25 सवारियां मौजूद थी. इनमें एत गम्भीर घायल व 11 सामान्य घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ व कंडीसौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है.घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का नाम कुमारी सिंकी(43 ) पुत्री सुभाष निवासी सिविल लाइन प्रेम नगर थाना कैलाश चौक लुधियाना बताया जा रहा है.

घायलों के नाम पते

  1. सुधीर गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दीघा एरोली नई मुंबई
  2. बृजपाल सिंह पुत्र चतर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी
  3. रोहित शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी गा घनसोली नई मुंबई
  4. लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम इसरियाखाल कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल
  5. मनवीर रावत पुत्र भीम सिंह रावत निवासी कुंमराडा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 21
  6. बीना देवी पत्नी कृष्णलाल निवासी न्यू टैगोर नगर थाना जगतपुरी लुधियाना उम्र 63 वर्ष
  7. गजेंद्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी बारसू थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष
  8. अमरनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उम्र 58 वर्ष
  9. सुनील गुसाई पुत्र जगत सिंह निवासी धनपुर पोस्ट मानपुर उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
  10. राम आशीष पासवान पुत्र श्रीचंद पासवान निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
  11. सुनील असवाल पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी पुरोला उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष

टिहरी में सवारियों से भरी बस पलटी (Etv Bharat)

टिहरी: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी में सवारियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

बता दें हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई. घटना के समय बस चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था. परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल भी बस में था. परिचालक ने बताया घटना के समय बस में 25 सवारियां मौजूद थी. इनमें एत गम्भीर घायल व 11 सामान्य घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ व कंडीसौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है.घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का नाम कुमारी सिंकी(43 ) पुत्री सुभाष निवासी सिविल लाइन प्रेम नगर थाना कैलाश चौक लुधियाना बताया जा रहा है.

घायलों के नाम पते

  1. सुधीर गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दीघा एरोली नई मुंबई
  2. बृजपाल सिंह पुत्र चतर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी
  3. रोहित शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी गा घनसोली नई मुंबई
  4. लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम इसरियाखाल कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल
  5. मनवीर रावत पुत्र भीम सिंह रावत निवासी कुंमराडा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 21
  6. बीना देवी पत्नी कृष्णलाल निवासी न्यू टैगोर नगर थाना जगतपुरी लुधियाना उम्र 63 वर्ष
  7. गजेंद्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी बारसू थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष
  8. अमरनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उम्र 58 वर्ष
  9. सुनील गुसाई पुत्र जगत सिंह निवासी धनपुर पोस्ट मानपुर उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
  10. राम आशीष पासवान पुत्र श्रीचंद पासवान निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
  11. सुनील असवाल पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी पुरोला उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष
Last Updated : Jun 27, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.