अलवर. अलवर-भरतपुर मार्ग पर जालूकी व भुराका के बीच घने कोहरे के कारण लोहागढ़ आगार की बस ने बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रक से भयानक भिड़ंत हो गई. चालक-परिचालक सहित बस में बैठी करीब 15 सवारियां घायल हो गई. एक्सीडेंट के बाद बस में बैठी सवारियों में का कोहराम मच गया.
एक्सीडेंट को देखने के बाद ग्रामीणों ने बड़ौदा मेव थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नगर व बड़ौदा मेव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फांसी सवारियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला. क्योंकि बस सवारियों से भरी हुई थी. इसलिए एक्सीडेंट होने के कारण सवारी के गंभीर चोट लगी है. जिन्हें निजी साधन से व एंबुलेंस की मदद से गोविंदगढ़ सीएचसी व बड़ौदा मेव हॉस्पिटल में भिजवाया गया. जिन सवारियों के गंभीर चोट लगी है, उन्हें बड़ोदा मेव हॉस्पिटल से अलवर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जो सावरियां कम घायल हुई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
पढ़ें: बांसवाड़ा में मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 3 घायल
घटना की सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण सिंह यातायात निरीक्षक अलवर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 6 रोडवेज बस भरतपुर से 40 सवारियों को लेकर अलवर आ रही थी. लेकिन जालूकी के पास अलवर-भरतपुर रोड पर घने कोहरे के कारण सामने से बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा टकराई. बस में चालक व परिचालक सहित करीब 15 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है. 3 गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: डूंगरपुर में ट्रैक्टर और क्रूजर जीप में भीषण टक्कर, महिला समेत 3 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से फोन आया था कि आपकी लोहागढ़ आगार की गाड़ी का एक्सीडेंट भूराका के पास में हो गया है. मैंने तुरंत अपने नजदीकी सहायक निरीक्षक गुप्ता को फोन किया, तो तुरंत वो मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस की मदद से घायल सवारियों को अलग-अलग अस्पतालों में एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया. चालक सतीश कुमार शर्मा व परिचालक अरविंद कुमार के फैक्चर की सूचना मिली है. जिनकी हॉस्पिटल में जाकर जांच की जाएगी.