ETV Bharat / state

हरी पत्तियां नहीं चाय है पसंद, मालिक के साथ समय से फिक्स दुकान पर पहुंचता है पीने - Burhanpur Tea Lover Goat

चाय के शौकीनों की कमी नहीं है लेकिन कभी आपने सुना है कि बकरा भी चाय पीना पंसद करता है. यदि नहीं तो चलिए बुरहानपुर यहां एक ऐसा बकरा है जिसे हरी पत्तियों की नहीं बल्कि चाय पीने की लत लग चुकी है.

BURHANPUR TEA LOVER GOAT
बकरे को हरी पत्तियां नहीं चाय है पसंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 8:35 PM IST

बुरहानपुर। अजब एमपी के गजब किस्से तो आपने देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बुरहानपुर के एक बकरे के बारे में बताएंगे, जिसे चाय की दुकान पर चाय पीता देख लोग दंग रह जाते है. दरअसल यह बकरा टी लवर है और वो रोजाना अपने मालिक के साथ दुकान आकर चाय पीता है. यह बकरा इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लोग इसके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं, वीडियो भी मोबाइल में कैद करते हैं.

चाव से लेता है चाय की चुस्की (ETV Bharat)

चाव से लेता है चाय की चुस्की

जैसे लोगों के दिन की पहली शुरुआत चाय से होती है, ठीक वैसे ही इस बकरे को भी सुबह-सुबह चाय पीना पसंद है. ये बकरा बड़े चाव से चाय की चुस्की लेता है. सुबह हुई नहीं कि अपने मालिक के साथ निकल पड़ता है चाय पीने. इस बकरे के चाय पीने का टाइम फिक्स है. खास बात ये भी है कि इस बकरे को सिर्फ एक ही दुकान की चाय पसंद है. इस बकरे की एक और खास बात जान लीजिए कि इस बकरे को सुबह-सुबह हरी पत्तियां नहीं चाय पीना ही पसंद है. इसके बाद ही वह कुछ और खाता है.

Burhanpur Tea Lover Goat
चाय लवर बकरा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नवाबों के शहर में बकरों का फैशन शो, 177 KG का 'किंग' बना चैंपियन, डाइट के सामने बॉलीवुड सितारे भी फेल

MP News: 12 लाख रुपए में बिका भोपाल का किंग, मुंबई में होगी कुर्बानी

मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

'चाय वाला बकरा' रख दिया नाम

शहर के आजाद नगर इलाके के इस बकरो को अब चाय पीने की लत लग गई है. ये बकरा चाय की दुकान से बिना चाय पीये वापस नहीं जाता. बकरा मालिक अब्दुल हमीद का कहना है कि "इस बकरे की उम्र 4 साल की है. ये बीते एक साल से चाय का आदी हो गया है, जिसके चलते लोगों ने इसका नाम ‘चाय वाला बकरा’ रख दिया है. इस बकरे को एक साल चाय की दुकान लेकर जाते हैं जहां ये बकरा बड़े ही चाव से चीनी के बर्तन में चाय पीता है. चाय लवर इस बकरे को एक ही दुकान की चाय इतनी पसंद है कि वह किसी अन्य जगह या घर पर चाय नहीं पीता."

बुरहानपुर। अजब एमपी के गजब किस्से तो आपने देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बुरहानपुर के एक बकरे के बारे में बताएंगे, जिसे चाय की दुकान पर चाय पीता देख लोग दंग रह जाते है. दरअसल यह बकरा टी लवर है और वो रोजाना अपने मालिक के साथ दुकान आकर चाय पीता है. यह बकरा इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लोग इसके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं, वीडियो भी मोबाइल में कैद करते हैं.

चाव से लेता है चाय की चुस्की (ETV Bharat)

चाव से लेता है चाय की चुस्की

जैसे लोगों के दिन की पहली शुरुआत चाय से होती है, ठीक वैसे ही इस बकरे को भी सुबह-सुबह चाय पीना पसंद है. ये बकरा बड़े चाव से चाय की चुस्की लेता है. सुबह हुई नहीं कि अपने मालिक के साथ निकल पड़ता है चाय पीने. इस बकरे के चाय पीने का टाइम फिक्स है. खास बात ये भी है कि इस बकरे को सिर्फ एक ही दुकान की चाय पसंद है. इस बकरे की एक और खास बात जान लीजिए कि इस बकरे को सुबह-सुबह हरी पत्तियां नहीं चाय पीना ही पसंद है. इसके बाद ही वह कुछ और खाता है.

Burhanpur Tea Lover Goat
चाय लवर बकरा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नवाबों के शहर में बकरों का फैशन शो, 177 KG का 'किंग' बना चैंपियन, डाइट के सामने बॉलीवुड सितारे भी फेल

MP News: 12 लाख रुपए में बिका भोपाल का किंग, मुंबई में होगी कुर्बानी

मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

'चाय वाला बकरा' रख दिया नाम

शहर के आजाद नगर इलाके के इस बकरो को अब चाय पीने की लत लग गई है. ये बकरा चाय की दुकान से बिना चाय पीये वापस नहीं जाता. बकरा मालिक अब्दुल हमीद का कहना है कि "इस बकरे की उम्र 4 साल की है. ये बीते एक साल से चाय का आदी हो गया है, जिसके चलते लोगों ने इसका नाम ‘चाय वाला बकरा’ रख दिया है. इस बकरे को एक साल चाय की दुकान लेकर जाते हैं जहां ये बकरा बड़े ही चाव से चीनी के बर्तन में चाय पीता है. चाय लवर इस बकरे को एक ही दुकान की चाय इतनी पसंद है कि वह किसी अन्य जगह या घर पर चाय नहीं पीता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.