बुरहानपुर: निंबोला थाना क्षेत्र के असीरगढ़ गांव से चौकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि इंदौर-एदलाबाद हाईवे का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच असीरगढ़ में खुदाई के दौरान एक खेत में सोना निकलने की बात सामने आई. इसकी जानकारी जैसे ही गांव को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में टार्च लिए सोने की खुदाई करने पहुंच गए.
खुदाई में सोने का सिक्का मिलने का दावा
इस मामले को लेकर बताया गया कि हाईवे निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान सोने के सिक्के निकलने की बात सामने आई है. इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जिसमें सोने का सिक्का खेत से पाए जाने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों से बात की गई तो किसी ने इसे सच्ची घटना बताई तो वहीं कुछ लोगों ने इसे अफवाह बताया. वहीं, घटनास्थल पर कुछ गढ्ढे भी खोदे देखे गए.
ये भी पढ़ें: किस्मत के धनी हैं तो इस नदी में आजमाएं अपना लक, छोटा सा पत्थर बना देगा करोड़पति 10 रुपए का सिक्का लेने से मना किया तो हो सकती है कार्रवाई, जानें कैसे |
इतिहासकार ने बताई ये बात
इतिहासकार कमरुद्दीन फलक ने बताया कि असीरगढ़ में सिक्के मिलना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है. आक्रमण के समय लोग अपना धन खेतों में छुपाते थे. इससे पहले भी सिक्के मिल चुके हैं, लेकिन इस वीडियो के बारे में कहा कि यह "केवल अफवाह है और यह किसी की शरारत है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. वायरल वीडियो की जांच होना चाहिए."