ETV Bharat / state

असिरगढ़ किला घूमने जा रहे थे युवक, पुलिया से 40 फीट नीचे गिरी बाइक, दोनों की मौत - burhanpur road accident - BURHANPUR ROAD ACCIDENT

बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से 40 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

burhanpur road accident
बुरहानपुर सड़क हादसे में 2 की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 10:08 AM IST

बुरहानपुर। जिले में किलर हाईवे नाम से कुख्यात इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक बार फिर बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दरअसल निंबोला थाना क्षेत्र के खातला फाटे के पास स्थित पुलिया से एक बाइक अनियंत्रित होकर 40 फीट नीचे जा गिरी, इससे बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान सनावद निवासी गणेश और सतीश के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस और एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने मृतकों के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है.

असिरगढ़ किला घूमने जा रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, गणेश और सतीश सनावद से असिरगढ़ किला घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. इसके साथ गणेश और सतीश भी पुलिया के नीचे जा गिरे, शरीर पर गंभीर चोट लगने से दोनों लहूलुहान हो गए, इस हादसे में एक युवक की तत्काल मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. पुलिस को दोनों की शिनाख्त में काफ़ी देर लग गई, पहले मृतकों को पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन उनके पास से मिले पहचान पत्र से दोनों की पहचान सनावाद निवासी गणेश और सतीश के रूप में हुई. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

Also Read:

रायसेन में एसडीएम के वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 घायल - Raisen SDM Car Hit To Auto

विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला, 2 किसानो की मौके पर मौत, 4 गंभीर - Vidisha Road Accident

विदिशा में भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, घर में मचा कोहराम, एक की हालत नाजुक

सड़कों पर गड्ढे, जिम्मेदार बेखबर

बता दें कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कई लोग जान गवां चुके हैं. इसके पीछे कारण बदहाल सड़क, तेज रफ्तार वाहन और अंधे मोड़ बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ''सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे वाहन असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार इस रोड पर गड्ढों का भराव नहीं करा रहे हैं. इसके अलावा कई वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन दौड़ाते हैं, यह भी हादसों का एक कारण है.''

बुरहानपुर। जिले में किलर हाईवे नाम से कुख्यात इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक बार फिर बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दरअसल निंबोला थाना क्षेत्र के खातला फाटे के पास स्थित पुलिया से एक बाइक अनियंत्रित होकर 40 फीट नीचे जा गिरी, इससे बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान सनावद निवासी गणेश और सतीश के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस और एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने मृतकों के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है.

असिरगढ़ किला घूमने जा रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, गणेश और सतीश सनावद से असिरगढ़ किला घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. इसके साथ गणेश और सतीश भी पुलिया के नीचे जा गिरे, शरीर पर गंभीर चोट लगने से दोनों लहूलुहान हो गए, इस हादसे में एक युवक की तत्काल मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. पुलिस को दोनों की शिनाख्त में काफ़ी देर लग गई, पहले मृतकों को पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन उनके पास से मिले पहचान पत्र से दोनों की पहचान सनावाद निवासी गणेश और सतीश के रूप में हुई. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

Also Read:

रायसेन में एसडीएम के वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 घायल - Raisen SDM Car Hit To Auto

विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला, 2 किसानो की मौके पर मौत, 4 गंभीर - Vidisha Road Accident

विदिशा में भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, घर में मचा कोहराम, एक की हालत नाजुक

सड़कों पर गड्ढे, जिम्मेदार बेखबर

बता दें कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कई लोग जान गवां चुके हैं. इसके पीछे कारण बदहाल सड़क, तेज रफ्तार वाहन और अंधे मोड़ बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ''सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे वाहन असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार इस रोड पर गड्ढों का भराव नहीं करा रहे हैं. इसके अलावा कई वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन दौड़ाते हैं, यह भी हादसों का एक कारण है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.