बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. इसको लेकर जिले में 652 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की जाएगी. वहीं रविवार को बहादुरपुर के डायट कॉलेज में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई. सभी मतदान कर्मी सामग्री लेकर अपने केंद्रों के लिए रवाना किए गए. वहीं एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें बताया जा रहा है कि एक मतदान कर्मी शराब के नशे में पहुंच गया.
शराब के नशे में पहुंचा मतदानकर्मी
लोकसभा के चौथे चरण में मतदान को लेकर वितरण सामग्री का वितरण किया जा रहा था. जहां एक मतदान कर्मी शराब के नशे में मतदान सामग्री लेने पहुंच गया. इसकी सूचना जब अधिकारियों को मिली तो उन्होंने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम विजय है और वह इंदौर का रहने वाला है. फिलहाल शख्स की पूरी तरह जांच की जा रही है. वहीं मतदान कर्मियों की एक बस इलेक्शन बूथ पर पहुंचने से पहले ही खराब हो जाने की सूचना सामने आई. हालांकि बताया जा रहा है कि बस को धक्का मार कर स्टार्ट कराया गया और फिर मतदान कर्मी अपने केंद्रों के लिए रवाना हुए.
652 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 652 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें नेपानगर विधानसभा-179 में 306 मतदान केंद्र और बुरहानपुर विधानसभा-180 में 346 मतदान केंद्र शामिल है. वहीं 4 पीडब्ल्यूडी संचालित मतदान केंद्र, 129 महिला संचालित मतदान केंद्र, 111 आदर्श मतदान केंद्र, 4 वल्नरेबल मतदान केंद्र और 116 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 91 हजार 1 है. जिसमें पुरुष मतदाता 2 लाख 98 हजार 248, महिला मतदाता 2 लाख 92 हजार 732 और 21 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.