बुरहानपुर: शहर में मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वालों पर बुरहानपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र में एक बाइकर का 3500 रुपए का चालान काटा है. साथ बाइकर से मौके पर उठक बैठक भी लगवाई है. इसके बाद पुलिस ने बुलेट से साइलेंसर निकलवाकर बाइक को थाने में खड़ा करवा दिया है. दरअसल, युवक अपनी बाइक में मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था, जिसके बाद उसपर ध्वनि प्रदूषण सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बुलेट चालक से लगवाए उठक-बैठक
बुरहानपुर पुलिस ने तेजी गति व तेज ध्वनि सायलेंसर के शौकीन बाइकर्स को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने शाहपुर में चैकिंग लगाई थी. इस दौरान पुलिस की नजर तेज आवाज करते आ रही बुलेट पर पड़ी. पुलिस ने बुलेट को रोक कर ध्वनि प्रदूषण सहित ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की है. टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया, " युवक ने बुलेट में 110 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि वाला सायलेंसर लगा रखा है. इससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है. ऐसे में तेज ध्वनि से लोग प्रभावित हो रहे थे. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है. इसके अलावा कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई है, साथ ही अगली बार से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है."
- फटफटियों का पुलिस ने निकाला धूआं, बीच सड़क लिटाकर चढ़ा दिया रोलर
- बुलेट के साइलेंसर से धमाके करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सामने आया वीडियो
'ऐसे बाइकर्स पर आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी'
इस कान फाडू आवाज से परेशान होकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया. इस बीच पुलिस ने तेज आवाज करते जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा. इसके बाद जब उसकी बाइक से निकलने वाली आवाज की जांच की तो यह आवाज 110 डेसिमल से अधिक पाई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक से मॉडिफाइड सायलेंसर को निकलवाया. वहीं टीआई अखिलेश मिश्रा ने कहा, "आगे भी इसी तरह के ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."