बुरहानपुर: जिले में इंसान और जानवर के बीच अद्भुत प्रेम की अनोखी तस्वीर सामने आई है. नगर के सिकंदर ग्रुप के युवाओं ने एक पालतू कुत्ते का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के अवसर पर कुत्ते का बर्थडे पोस्टर लगाया गया. शुक्रवार देर रात बड़ा बाजार में केक काटकर उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. कुत्ते को सजाकर, गोद में लेकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया. युवाओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.
बड़ी-धूमधाम से मनाया गया कुत्ते का जन्मदिन
यह अनोखा मामला बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शाहपुर बड़ा बाजार क्षेत्र का है. यहां शकील खान नामक युवक ने एक कुत्ता पाला हुआ है. उन्होंने उसका नाम कालू रखा है. शुक्रवार को उसका जन्मदिन था. पालक सहित मोहल्ले के युवाओं ने कुत्ते का जन्मदिन मनाने का फैसला किया. उन्होंने मोहल्ले में बड़ा सा बर्थडे पोस्टर लगाया. कालू को सजाकर, फूलों की माला और टोपी पहनाकर शकील खान ने उसको गोद में लेकर पूरे मोहल्ले में घुमाया. सबने उसको केक लगाकर आतिशबाजी की. इसके अलावा पूरे मोहल्ले में मिठाई भी बांटी गई.
इसे भी पढ़ें: राजगढ़ में प्राचार्य की मौत के बाद शव यात्रा में शामिल हुआ कुत्ता, वीडियो देखकर लोग हैरान गधों की जमकर हुई पार्टी, इंसानों जैसे छककर खाये गुलाब जामुन और जानवर जैसे थककर सोए |
उपहार में मिला था 'कालू'
कुत्ते के पालक शकील खान ने बताया कि, "एक साल पहले डॉगी कालू उपहार के रूप में मिला था. मेरे जान पहचान के एक व्यक्ति ने मुझे उसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. इस बात को पूरे एक साल हो गए. इस वजह से कालू का पहला जन्मदिन मनाया गया." कालू के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.