बुरहानपुर। जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के सागफाटा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल घर से 65 किमी दूर जंगल में पति ने पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद ही अपने परिजनों को फोन लगाकर पत्नी की हत्या की बात बताई. इस हत्याकांड से महिला के परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने की पत्नी की हत्या
नेपानगर थाने की टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि, ''राजेश की अपनी पत्नी संगीता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद गुस्साए राजेश ने पत्नी संगीता के सिर पर पत्थरों से वार किए, जिससे संगीता के सिर में गंभीर चोट आई, अधिक खून बहने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.'' हत्या की सूचना मिलते ही नेपानगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की, इसके बाद आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि राजेश पत्नी को लेकर घर से भगोरिया मेला में जाने के लिए निकला था, लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा, वह नेपानगर क्षेत्र के सागफाटा पहुंच गया, जहां उसने पत्नी संगीता को मौत के घाट उतार दिया.
Also Read: उज्जैन के बड़नगर में किसान नेता की हत्या, लहसुन की रखवाली करने के दौरान रात में बेरहमी से मारा लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा |
मकान के विवाद में महिला की पिटाई
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि ''शरद सुलानिया, विनोद सुलानिया, दुर्गाबाई, पार्वतीबाई उसके घर में घुसे और सीढ़ियों से उसके बाल पकड़ कर बाहर लाए और गालीगलौज की. कहने लगे की यह घर हमारा है. जब उसने विरोध किया सभी ने उसकी पिटाई कर दी. जाते-जाते आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि यदि मकान खाली नहीं कर दिया तो उसे जान से ही खत्म कर देंगे.