ETV Bharat / state

मॉनसून का बदला पैटर्न किसानों के लिए सिरदर्द, अब इस वजह से चिंता में बुरहानपुर के किसान - Monsoon Pattern Effects - MONSOON PATTERN EFFECTS

पिछले तीन साल से बुरहानपुर में मॉनसून का पैटर्न बदला-बदला सा नजर आ रहा है. लगातार तीन साल से मॉनसून देरी से बरस रहा है. ऐसे में लगातार कई दिनों के अंतराल के बाद बारिश हो रही है. हालांकि, जिले में जो औसत बारिश की जरूरत है, उससे अधिक बारिश हो रही है, लेकिन मॉनसून के इस बदले मिजाज का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है

Monsoon pattern in mp burhanpur
मॉनसून का ये बदलता पैटर्न किसानों के लिए बना सिरदर्द, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 2:04 PM IST

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के कई जिलों बारिश से राहत है तो कई जिलों में मॉनसून की बेरुखी से आफत है. बुरहानपुर जिले में भले ही अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है लेकिन किसानों की चिंता अब भी बनी हुई है. दरअसल, कृषि विभाग 3 इंच की बारिश होने पर किसानों को खरीफ सीजन की बोवनी करने की सलाह देता है. बता दें कि जिलेभर के किसान 1 लाख 18 हजार हेक्टयर रकबे में बोवनी कर चुके हैं, लेकिन अब मॉनसून के बदले मिजाज के चलते बारिश थम गई है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. किसानों के अनुसार अति बारिश या बारिश में ज्यादा अंतराल से उनके उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है.

इस वजह से चिंता में बुरहानपुर के किसान (ETV BHARAT)

फिर करनी पड़ सकती है बोवनी

किसानों का कहाना है कि अगर इसी तरह मॉनसून में बीच-बीत में ब्रेक लगा और कुछ और दिन बारिश नहीं होती है तो दोबारा बोवनी करने की नौबत आ सकती है. ऐसे में किसानों से सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है. गौरतलब है कि जिले में औसत बारिश लगभग 825 मिमी है, लेकिन बारिश औसत से अधिक मात्रा में होती है. हालांकि, सोमवार सुबह से रुक-रुककर बादल बरसे है, इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

BURHANPUR MONSOON PATTERN  Effects on agriculture
मॉनसून के बदलते पैटर्न से परेशान किसान सुनील महाजन (ETV BHARAT)

Read more -

मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों से हैं तो हो जाएं सावधान

बारिश में देरी हुई तो ये करें किसान

उधर कृषि विभाग के उपसंचालक मनोहर लाल देवके के अनुसार जिले में अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, किसानों ने 1 लाख 18 हजार हेक्टयर में सोयाबीन, कपास, अरहर, आदि की बोवनी कर ली है. फिलहाल पांच छह दिन जमीन में नमी रहेगी, इसके बाद भी बारिश होने पर देरी होती है तो किसानों को ड्रिप के द्वारा या स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करनी होगी.

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के कई जिलों बारिश से राहत है तो कई जिलों में मॉनसून की बेरुखी से आफत है. बुरहानपुर जिले में भले ही अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है लेकिन किसानों की चिंता अब भी बनी हुई है. दरअसल, कृषि विभाग 3 इंच की बारिश होने पर किसानों को खरीफ सीजन की बोवनी करने की सलाह देता है. बता दें कि जिलेभर के किसान 1 लाख 18 हजार हेक्टयर रकबे में बोवनी कर चुके हैं, लेकिन अब मॉनसून के बदले मिजाज के चलते बारिश थम गई है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. किसानों के अनुसार अति बारिश या बारिश में ज्यादा अंतराल से उनके उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है.

इस वजह से चिंता में बुरहानपुर के किसान (ETV BHARAT)

फिर करनी पड़ सकती है बोवनी

किसानों का कहाना है कि अगर इसी तरह मॉनसून में बीच-बीत में ब्रेक लगा और कुछ और दिन बारिश नहीं होती है तो दोबारा बोवनी करने की नौबत आ सकती है. ऐसे में किसानों से सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है. गौरतलब है कि जिले में औसत बारिश लगभग 825 मिमी है, लेकिन बारिश औसत से अधिक मात्रा में होती है. हालांकि, सोमवार सुबह से रुक-रुककर बादल बरसे है, इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

BURHANPUR MONSOON PATTERN  Effects on agriculture
मॉनसून के बदलते पैटर्न से परेशान किसान सुनील महाजन (ETV BHARAT)

Read more -

मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों से हैं तो हो जाएं सावधान

बारिश में देरी हुई तो ये करें किसान

उधर कृषि विभाग के उपसंचालक मनोहर लाल देवके के अनुसार जिले में अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, किसानों ने 1 लाख 18 हजार हेक्टयर में सोयाबीन, कपास, अरहर, आदि की बोवनी कर ली है. फिलहाल पांच छह दिन जमीन में नमी रहेगी, इसके बाद भी बारिश होने पर देरी होती है तो किसानों को ड्रिप के द्वारा या स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करनी होगी.

Last Updated : Jul 9, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.