बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के कई जिलों बारिश से राहत है तो कई जिलों में मॉनसून की बेरुखी से आफत है. बुरहानपुर जिले में भले ही अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है लेकिन किसानों की चिंता अब भी बनी हुई है. दरअसल, कृषि विभाग 3 इंच की बारिश होने पर किसानों को खरीफ सीजन की बोवनी करने की सलाह देता है. बता दें कि जिलेभर के किसान 1 लाख 18 हजार हेक्टयर रकबे में बोवनी कर चुके हैं, लेकिन अब मॉनसून के बदले मिजाज के चलते बारिश थम गई है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. किसानों के अनुसार अति बारिश या बारिश में ज्यादा अंतराल से उनके उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है.
फिर करनी पड़ सकती है बोवनी
किसानों का कहाना है कि अगर इसी तरह मॉनसून में बीच-बीत में ब्रेक लगा और कुछ और दिन बारिश नहीं होती है तो दोबारा बोवनी करने की नौबत आ सकती है. ऐसे में किसानों से सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है. गौरतलब है कि जिले में औसत बारिश लगभग 825 मिमी है, लेकिन बारिश औसत से अधिक मात्रा में होती है. हालांकि, सोमवार सुबह से रुक-रुककर बादल बरसे है, इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
बारिश में देरी हुई तो ये करें किसान
उधर कृषि विभाग के उपसंचालक मनोहर लाल देवके के अनुसार जिले में अबतक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, किसानों ने 1 लाख 18 हजार हेक्टयर में सोयाबीन, कपास, अरहर, आदि की बोवनी कर ली है. फिलहाल पांच छह दिन जमीन में नमी रहेगी, इसके बाद भी बारिश होने पर देरी होती है तो किसानों को ड्रिप के द्वारा या स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करनी होगी.