ETV Bharat / state

महिला विधायक को सरकारी अस्पताल में कराना पड़ा इलाज, देखते ही डॉक्टरों के हाथ-पांव फूले - MLA treatment district Hospital

बुरहानपुर के जिला अस्पताल में स्थानीय विधायक अपनी हड्डी का इलाज कराने पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल की निरीक्षण भी किया और हास्पिटल में मिली सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया.

MLA TREATMENT DISTRICT HOSPITAL
बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 12:42 PM IST

बुरहानपुर: प्रधानमंत्री की अपील पर बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनीस भी अपने टखने की हड्डी के दर्द का इलाज कराने अचानक जिला अस्पताल पहुंच गईं. इसी बहाने विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. साथ ही अस्पताल में खामियों को दूर करने और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और परिसर में फैली गंदगी जैसी तमाम समस्याओं से जल्द छुटकारा दिलाने का आश्वासन भी दिया.

हॉस्पिटल का निरीक्षण करती स्थानीय विधायक (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री के आग्रह का दिखा असर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले जनप्रतिनिधियों को जिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराने का आग्रह किया था. बुरहानपुर में पीएम मोदी के आग्रह का असर दिखाई देने लगा है. कुछ दिनों पहले स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया था. अब स्थानीय विधायक अर्चना चिटनिस भी अपने टखने की हड्डी के दर्द का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच गई. विधायक अर्चना चिटनीस ने इलाज के बहाने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने ओपीडी की रियलटी चेक करने के साथ-साथ अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के अलावा हास्पिटल में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

विधायिका ने इलाज के बहाने अस्पताल का किया निरीक्षण
विधायक अर्चना चिटनीस को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी, डॉक्टरों और स्टॉफ की कमी दिखी. इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ हॉस्पिटल स्टॉफ के दोयम दर्जे के व्यवहार और अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के प्राइवेट अस्पतालों में रेफर करने की शिकायत मिली. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसके खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला अस्पताल के उपर 6 करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की भी जांच की. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया. निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने पूरी क्वालिटी के साथ निर्माण का भरोसा दिलाया.

एमपी के 16 जिलों में बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट
विधायक अर्चना चिटनिस ने अपने अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी काम किया है. जिसका परिणाम है कि देश में सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम चल रही है.' इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि, 'एमपी के 16 जिलों में 16 करोड़ की लगात से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट मंजूर हुए हैं. इसमें हमारे लिए भी खुशी की बात है कि इसमें बुरहानपुर का भी नाम शामिल है. दिसंबर 2024 तक यह यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी. इसके शुरू होने से पहले डॉक्टरों और स्टॉफ की नियुक्ती और मशीनरी की व्यवस्ता कराई जाएगी.''

आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में उल्टी-दस्त से युवक की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

सांसद ने इलाज के लिए चुना ऐसा हॉस्पिटल की पूरा बुरहानपुर हुआ हक्का बक्का, देखने भीड़ आई

अस्पताल में सक्रिय दलाल पर की जाएगी कार्रवाई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने विधायक अर्चना चिटनिस के औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि, ''कुछ कमियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस ने सुझाव दिए हैं, जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा. जिला अस्पताल में गंदगी, मरीजों से दोयम दर्जे का व्यवहार, डॉक्टरों की कमी और जिला अस्पताल से अगर कोई दलाल सक्रिय होकर निजी अस्पताल में मरीज को रेफर करने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं को जल्द दूर कर लिया जाएगा.''

बुरहानपुर: प्रधानमंत्री की अपील पर बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनीस भी अपने टखने की हड्डी के दर्द का इलाज कराने अचानक जिला अस्पताल पहुंच गईं. इसी बहाने विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. साथ ही अस्पताल में खामियों को दूर करने और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और परिसर में फैली गंदगी जैसी तमाम समस्याओं से जल्द छुटकारा दिलाने का आश्वासन भी दिया.

हॉस्पिटल का निरीक्षण करती स्थानीय विधायक (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री के आग्रह का दिखा असर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले जनप्रतिनिधियों को जिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराने का आग्रह किया था. बुरहानपुर में पीएम मोदी के आग्रह का असर दिखाई देने लगा है. कुछ दिनों पहले स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया था. अब स्थानीय विधायक अर्चना चिटनिस भी अपने टखने की हड्डी के दर्द का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच गई. विधायक अर्चना चिटनीस ने इलाज के बहाने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने ओपीडी की रियलटी चेक करने के साथ-साथ अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के अलावा हास्पिटल में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

विधायिका ने इलाज के बहाने अस्पताल का किया निरीक्षण
विधायक अर्चना चिटनीस को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी, डॉक्टरों और स्टॉफ की कमी दिखी. इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ हॉस्पिटल स्टॉफ के दोयम दर्जे के व्यवहार और अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के प्राइवेट अस्पतालों में रेफर करने की शिकायत मिली. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसके खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला अस्पताल के उपर 6 करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की भी जांच की. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया. निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने पूरी क्वालिटी के साथ निर्माण का भरोसा दिलाया.

एमपी के 16 जिलों में बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट
विधायक अर्चना चिटनिस ने अपने अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी काम किया है. जिसका परिणाम है कि देश में सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम चल रही है.' इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि, 'एमपी के 16 जिलों में 16 करोड़ की लगात से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट मंजूर हुए हैं. इसमें हमारे लिए भी खुशी की बात है कि इसमें बुरहानपुर का भी नाम शामिल है. दिसंबर 2024 तक यह यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी. इसके शुरू होने से पहले डॉक्टरों और स्टॉफ की नियुक्ती और मशीनरी की व्यवस्ता कराई जाएगी.''

आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में उल्टी-दस्त से युवक की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

सांसद ने इलाज के लिए चुना ऐसा हॉस्पिटल की पूरा बुरहानपुर हुआ हक्का बक्का, देखने भीड़ आई

अस्पताल में सक्रिय दलाल पर की जाएगी कार्रवाई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने विधायक अर्चना चिटनिस के औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि, ''कुछ कमियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस ने सुझाव दिए हैं, जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा. जिला अस्पताल में गंदगी, मरीजों से दोयम दर्जे का व्यवहार, डॉक्टरों की कमी और जिला अस्पताल से अगर कोई दलाल सक्रिय होकर निजी अस्पताल में मरीज को रेफर करने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं को जल्द दूर कर लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.