ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बड़ा ऐलान, गणेश पंडालों में लगे वक्फ संशोधन विधेयक के क्यूआर कोड - Waqf Amendment Bill Support

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:02 AM IST

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए हैं. क्यूआर कोड द्वारा समर्थन मांगा जा रहा है. बुरहानपुर में इस मुहिम को गणेश पंडालों में भी स्थान मिल गया है. हिंदू संगठनों के आग्रह पर गणेश पंडालों में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का क्यूआर कोड स्कैनर चिपकाया गया है.

QR codes in Ganesh pandals
गणेश पंडालो में क्यूआर कोड चस्पा किये (ETV Bharat)

बुरहानपुर: जिले के सिलमपुरा स्थित जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल और प्रतापपुरा स्थित गौरक्षण सार्वजनिक गणेश मंडल ने सामाजिक स्तर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को समर्थन दिया है. मंडल के युवाओं ने हिंदू संगठनों के आग्रह पर पंडालों में क्यूआर स्कैनर लगाए हैं. हिंदू जागरण मंच के अजित परदेसी ने क्यूआर कोड जारी कर इस मुहिम से लोगों से जुड़ने की अपील की है.

बुरहानपुर में वक्फ संशोधन विधेयक के क्यूआर कोड लगाए (ETV Bharat)

गणेश पंडालों में चस्पा किये स्कैनर
जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल के नितेश चौहान ने कहा कि, ''देशहित के लिए गणेश पंडाल में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का क्यूआर कोड स्कैनर चस्पाया गया है. इसमें भक्तों से देशव्यापी मुहिम में सहभागी बनने की अपील की गई है. नितेश चौहान ने हिंदू धर्म के लोगों से देशहित में क्यूआर कोड स्कैन करके नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर ईमेल भेजकर सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की है. भक्त बड़ी संख्या में इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर समर्थन दे रहे हैं.

वक्फ संसोधन विधेयक पर केंद्र ने मांगी राय
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संसोधन विधेयक के लिए देश की जनता से अपनी राय मांगी है. अब इस विधेयक को भरपूर समर्थन मिल रहा है. हिंदू संगठनों के बाद धार्मिक स्थलों पर भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम को गणेश पंडालों में भी स्थान मिल गया है. बुरहानपुर के सिलमपुरा में जय हिंदू राष्ट्र गणेश मंडल और प्रतापपुरा के गौरक्षण गणेश मंडल ने पंडालों में क्यूआर कोड स्कैनर लगाया है. मंडल के पदाधिकारियों ने आम जनता से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया है. पंडालोंं में गणेशजी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. भक्त बड़ी संख्या में क्यूआर कोड स्कैन करके जानकारी फिलअप कर रहे हैं.

Also Read:

HC के फैसले के खिलाफ डबल बैंच जाएगा वक्फ बोर्ड, शाहजहां की बहू के मकबरे का है मुद्दा

वक्फ बोर्ड को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कहा-शाहजहां की बहू का मकबरा बोर्ड की संपत्ति नहीं

कांग्रेस नेता ने किया वक्फ बोर्ड के साथ गबन, दुकानदारों से की जबरन वसूली, अब मिला 7 करोड़ रिकवरी का नोटिस

हिंदू जागरण मंच ने 750 गणेश पंडालों में मांगा समर्थन
हिंदू जागरण मंच के अजित परदेसी ने बताया कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधयेक 2024 पर आम जनता की राय मांगी है. इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच जिले भर के 750 सार्वजनिक गणेश पंडालों में जाकर सहयोग मांगेंगे. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक पंडालों में क्यूआर कोड चस्पाए गए हैं. सभी लोगों से इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील की जा रही है.''

बुरहानपुर: जिले के सिलमपुरा स्थित जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल और प्रतापपुरा स्थित गौरक्षण सार्वजनिक गणेश मंडल ने सामाजिक स्तर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को समर्थन दिया है. मंडल के युवाओं ने हिंदू संगठनों के आग्रह पर पंडालों में क्यूआर स्कैनर लगाए हैं. हिंदू जागरण मंच के अजित परदेसी ने क्यूआर कोड जारी कर इस मुहिम से लोगों से जुड़ने की अपील की है.

बुरहानपुर में वक्फ संशोधन विधेयक के क्यूआर कोड लगाए (ETV Bharat)

गणेश पंडालों में चस्पा किये स्कैनर
जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल के नितेश चौहान ने कहा कि, ''देशहित के लिए गणेश पंडाल में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का क्यूआर कोड स्कैनर चस्पाया गया है. इसमें भक्तों से देशव्यापी मुहिम में सहभागी बनने की अपील की गई है. नितेश चौहान ने हिंदू धर्म के लोगों से देशहित में क्यूआर कोड स्कैन करके नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर ईमेल भेजकर सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की है. भक्त बड़ी संख्या में इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर समर्थन दे रहे हैं.

वक्फ संसोधन विधेयक पर केंद्र ने मांगी राय
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संसोधन विधेयक के लिए देश की जनता से अपनी राय मांगी है. अब इस विधेयक को भरपूर समर्थन मिल रहा है. हिंदू संगठनों के बाद धार्मिक स्थलों पर भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम को गणेश पंडालों में भी स्थान मिल गया है. बुरहानपुर के सिलमपुरा में जय हिंदू राष्ट्र गणेश मंडल और प्रतापपुरा के गौरक्षण गणेश मंडल ने पंडालों में क्यूआर कोड स्कैनर लगाया है. मंडल के पदाधिकारियों ने आम जनता से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया है. पंडालोंं में गणेशजी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. भक्त बड़ी संख्या में क्यूआर कोड स्कैन करके जानकारी फिलअप कर रहे हैं.

Also Read:

HC के फैसले के खिलाफ डबल बैंच जाएगा वक्फ बोर्ड, शाहजहां की बहू के मकबरे का है मुद्दा

वक्फ बोर्ड को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कहा-शाहजहां की बहू का मकबरा बोर्ड की संपत्ति नहीं

कांग्रेस नेता ने किया वक्फ बोर्ड के साथ गबन, दुकानदारों से की जबरन वसूली, अब मिला 7 करोड़ रिकवरी का नोटिस

हिंदू जागरण मंच ने 750 गणेश पंडालों में मांगा समर्थन
हिंदू जागरण मंच के अजित परदेसी ने बताया कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधयेक 2024 पर आम जनता की राय मांगी है. इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच जिले भर के 750 सार्वजनिक गणेश पंडालों में जाकर सहयोग मांगेंगे. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक पंडालों में क्यूआर कोड चस्पाए गए हैं. सभी लोगों से इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.