ETV Bharat / state

बुरहानपुर में महिला सरपंच ने बदली नाले की 'तस्वीर', शुरू करा दिया मिनी मॉल का निर्माण - mini mall Construction on the drain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:09 PM IST

बुरहानपुर जिले के लोनी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने कई सालों से बह रहे नाले पर मिनी मॉल बनवा रही हैं. इस मिनी मॉल में 12 दुकानें होंगी जिन्हें किराए पर दिया जाएगा, जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही पंचायत को इससे इनकम होगी.

mini mall Construction on the drain
बुरहानपुर में नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल (Etv Bharat)

बुरहानपुर। आमतौर पर आपने सुना होगा कि नाले की भी कभी न कभी सूरत बदलती है. यह बात बुरहानपुर के लोनी गांव में बिल्कुल फिट बैठती है. यहां की महिला सरपंच तृप्ति हेमंत पाटिल ने जो काम किया है, वह गांव के विकास और आर्थिक संवर्धन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, नाले के पास पड़ी जमीन में मिनी मॉल का निर्माण किया जा रहा है. इस मिनी मॉल में 12 दुकानें बनाई जा रही हैं, इससे न केवल नाले की तस्वीर बदली है, बल्कि गांव वालों को छोटी-छोटी चीजों के लिए शहर जाने से राहत मिलेगी.

बुरहानपुर में नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल (Etv Bharat)

नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल

अंकलेश्वर नेशनल हाइवे से सटे लोनी गांव के पास रोड पर ही इन दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. महिला सरपंच ने स्थानीय स्तर पर नए और नवाचारी उपायों का उपयोग करके पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर मिनी मॉल बनने से गांव की तस्वीर बदल गई है. पहले नाले के पास लोग कचरा डालते थे, कई बार मृत जानवर भी डाल देते थे, इससे बदबू फैल जाती थी, लेकिन पंचायत की इस पहल ने गांव की तस्वीर बदल दी है.

ये भी पढ़ें:

युवाओं को मिलेगा रोजगार

ग्रामीण सुनील महाजन ने बताया कि नाले की जमीन को सदुपयोग में लेते हुए वहां पर मिनी मॉल बनाया जा रहा है, जिससे गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही साथ पंचायत की भी इनकम बढ़ेगी. स्वच्छता के नाम पर धब्बा लगाने वाले इस नाले को मिनी मॉल का रूप दिया गया है. वहीं, ग्राम पंचायत लोनी के सरपंच प्रतिनिधी हेमंत पाटिल ने कहा कि ''नाले की जमीन पर मिनी मॉल का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 12 दुकानें बनाई जा रही हैं. स्थानीय लोग किराए से दुकान लेकर रोजगार से जुड़ेंगे. इससे गांव के युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. साथ ही पंचायत को इनकम होगी और गांव का विकास किया जाएगा.''

बुरहानपुर। आमतौर पर आपने सुना होगा कि नाले की भी कभी न कभी सूरत बदलती है. यह बात बुरहानपुर के लोनी गांव में बिल्कुल फिट बैठती है. यहां की महिला सरपंच तृप्ति हेमंत पाटिल ने जो काम किया है, वह गांव के विकास और आर्थिक संवर्धन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, नाले के पास पड़ी जमीन में मिनी मॉल का निर्माण किया जा रहा है. इस मिनी मॉल में 12 दुकानें बनाई जा रही हैं, इससे न केवल नाले की तस्वीर बदली है, बल्कि गांव वालों को छोटी-छोटी चीजों के लिए शहर जाने से राहत मिलेगी.

बुरहानपुर में नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल (Etv Bharat)

नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल

अंकलेश्वर नेशनल हाइवे से सटे लोनी गांव के पास रोड पर ही इन दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. महिला सरपंच ने स्थानीय स्तर पर नए और नवाचारी उपायों का उपयोग करके पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर मिनी मॉल बनने से गांव की तस्वीर बदल गई है. पहले नाले के पास लोग कचरा डालते थे, कई बार मृत जानवर भी डाल देते थे, इससे बदबू फैल जाती थी, लेकिन पंचायत की इस पहल ने गांव की तस्वीर बदल दी है.

ये भी पढ़ें:

दबगों की गुंडागर्दी से त्रस्त सरपंच ने परिवार सहित छोड़ा गांव, रिश्तेदार के घर में ली शरण

पिपरिया दौलत पंचायत में हो रहा है भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए कई आरोप

युवाओं को मिलेगा रोजगार

ग्रामीण सुनील महाजन ने बताया कि नाले की जमीन को सदुपयोग में लेते हुए वहां पर मिनी मॉल बनाया जा रहा है, जिससे गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही साथ पंचायत की भी इनकम बढ़ेगी. स्वच्छता के नाम पर धब्बा लगाने वाले इस नाले को मिनी मॉल का रूप दिया गया है. वहीं, ग्राम पंचायत लोनी के सरपंच प्रतिनिधी हेमंत पाटिल ने कहा कि ''नाले की जमीन पर मिनी मॉल का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 12 दुकानें बनाई जा रही हैं. स्थानीय लोग किराए से दुकान लेकर रोजगार से जुड़ेंगे. इससे गांव के युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. साथ ही पंचायत को इनकम होगी और गांव का विकास किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.