ETV Bharat / state

बुरहानपुर एकझिरा तालाब से लगातार हो रहा लीकेज, किसानों को बड़े संकट की आशंका - Burhanpur Lake Leakage - BURHANPUR LAKE LEAKAGE

बुरहानपुर के शाहपुर क्षेत्र में एकझिरा तालाब का पानी लीक हो रहा है. इसे लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की है. बताया गया कि इस तालाब का पानी किसानों के लिए काफी उपयोगी है. लेकिन लगातार पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने का डर भी सता रहा है.

BURHANPUR EKJHIRA POND LEAKAGE
एकझिरा तालाब में लीकेज से किसान परेशान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:29 AM IST

बुरहानपुर: शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा तालाब में 2 जगहों से पानी लीकेज होने की घटना सामने आई है. स्थानीय किसानों ने बताया कि तालाब के कनाल के बीचों बीच से पानी बह रहा है. पिछले साल भी तालाब में लीकेज हुआ था. इसकी शिकायत के बाद पत्थर डालकर लीकेज बंद कराया गया था. लेकिन स्थायी मरम्मत के अभाव में तालाब में दोबारा लीकेज हो गया है. किसानों ने कहा कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बेकाबू हो सकते है. इससे आसपास खेतों सहित मकानों को भी नुकसान हो सकता है.

एकझिरा तालाब में लीकेज किसानों के लिए बना चिंता का विषय (ETV Bharat)

कनाल के बीच से बह रहा है पानी

शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा गांव में बना एकझिरा तालाब करीब 5 दशक पुराना बताया जा रहा हैं. इस तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है. जिससे आसपास के किसानों को खेती में फायदा हो रहा है. लेकिन पानी के दबाव से तालाब का पानी कनाल के सेंटर से बह रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने से कभी भी अनहोनी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

किसानों की फसलों पर इंद्रदेव का प्रहार, सोयाबीन की MSP छोड़ अब ये मांग कर रहे किसान

सोयाबीन किसान मुश्किल में, रात दिन की मेहनत बारिश से बर्बाद, कटी फसल तबाह -

किसानों ने जताई चिंता

किसान उदल राठौड़ ने बताया " इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई हैं. इससे तालाब लबालब भर गया है. लेकिन यहां से पानी बहुत बह रहा है. तालाब के कनाल के बीच से पानी बहने से हमें खतरा महसूस हो रहा है." किसान रमजान तड़वी ने कहा, " इसी प्रकार पानी बह जाएगा तो पूरा तालाब खाली हो जाएगा. किसानों को गेहूं, चना और कपास के लिए खेतों में पानी नहीं मिल पाएगा. विभाग और जनप्रतिनिधि को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है."

वहीं, इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के ईई बाबूलाल मंडलोई ने कहा, " एकझिरा तालाब का मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसके बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ को मौके पर भेजा है. तालाब की मरम्मत कराई जाएगी. इससे पहले भी विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.''

बुरहानपुर: शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा तालाब में 2 जगहों से पानी लीकेज होने की घटना सामने आई है. स्थानीय किसानों ने बताया कि तालाब के कनाल के बीचों बीच से पानी बह रहा है. पिछले साल भी तालाब में लीकेज हुआ था. इसकी शिकायत के बाद पत्थर डालकर लीकेज बंद कराया गया था. लेकिन स्थायी मरम्मत के अभाव में तालाब में दोबारा लीकेज हो गया है. किसानों ने कहा कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बेकाबू हो सकते है. इससे आसपास खेतों सहित मकानों को भी नुकसान हो सकता है.

एकझिरा तालाब में लीकेज किसानों के लिए बना चिंता का विषय (ETV Bharat)

कनाल के बीच से बह रहा है पानी

शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा गांव में बना एकझिरा तालाब करीब 5 दशक पुराना बताया जा रहा हैं. इस तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है. जिससे आसपास के किसानों को खेती में फायदा हो रहा है. लेकिन पानी के दबाव से तालाब का पानी कनाल के सेंटर से बह रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने से कभी भी अनहोनी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

किसानों की फसलों पर इंद्रदेव का प्रहार, सोयाबीन की MSP छोड़ अब ये मांग कर रहे किसान

सोयाबीन किसान मुश्किल में, रात दिन की मेहनत बारिश से बर्बाद, कटी फसल तबाह -

किसानों ने जताई चिंता

किसान उदल राठौड़ ने बताया " इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई हैं. इससे तालाब लबालब भर गया है. लेकिन यहां से पानी बहुत बह रहा है. तालाब के कनाल के बीच से पानी बहने से हमें खतरा महसूस हो रहा है." किसान रमजान तड़वी ने कहा, " इसी प्रकार पानी बह जाएगा तो पूरा तालाब खाली हो जाएगा. किसानों को गेहूं, चना और कपास के लिए खेतों में पानी नहीं मिल पाएगा. विभाग और जनप्रतिनिधि को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है."

वहीं, इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के ईई बाबूलाल मंडलोई ने कहा, " एकझिरा तालाब का मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसके बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ को मौके पर भेजा है. तालाब की मरम्मत कराई जाएगी. इससे पहले भी विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.''

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.