ETV Bharat / state

बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार, लोग कर रहे हैं जमकर खरीददारी - Burhanpur desi fridge - BURHANPUR DESI FRIDGE

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है. इसी गर्मी से बचने के लिए लोग देशी फ्रिज यानि मिट्टी के मटकों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. बाजारों में 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के मटके उपलब्ध हैं.

Burhanpur desi fridge
बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 4:48 PM IST

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. यही हाल बुरहानपुर का भी है. जहां तेज धूप ने लोगों को हलाकान कर रखा है. ऐसे में देशी फ्रिज यानि मिट्टी के मटकों की दुकानें सज गई हैं. मटकों की दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के बर्तन उपलब्ध हैं. इसमें टोंटी वाला मटका, सुराही, राजन और दही जमाने की कटोरी सहित अन्य बर्तन शामिल हैं. इस समय सबसे ज्यादा डिमांड मिट्टी के छोटे मटकों की है. गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए यह सस्ता और हर जगह उपलब्ध रहने वाला साधन है. इसलिए ग्राहक इसे खरीदना पसंद कर रहे है. इसके अलावा इसे रखने के लिए अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती.

Burhanpur desi fridge
बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार

लोग कर रहे हैं जमकर खरीददारी

बता दें कि मटकों की दुकानों पर मटके खरीदने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं. जो अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तनों की खरीददारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि जिनके घरों में फ्रिज है वे लोग भी मटका और सुराही की खरीद कर घर ले जा रहे हैं. बाजारों में 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के मटके उपलब्ध हैं. बुजुर्गों का कहना है कि मिट्टी के मटके का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. यही वजह है कि गर्मी के मौसम में मटके कि डिमांड है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि अब तक हर दुकान से सैकड़ों मटकों की बिक्री हो चुकी है.

फायदेमंद है मटके का पानी

दरअसल, मिट्टी के बर्तन पानी में विटामिन और शरीर के ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने मे मददगार साबित होते हैं. जो शरीर को ठंडक भी प्रदान करता हैं. नियमित रूप से मटके का पानी पीने से व्यक्ति को गैस की समस्या से निजात मिलती है. यदि व्यक्ति को गैस या एसिडीटी संबंधी कोई परेशानी है तो उसके लिए मटके के पानी का सेवन बेहद फायदेमंद होता है.

Burhanpur desi fridge
बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार

ये भी पढ़ें:

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, फिर बोगी में बैठी महिलाएं बनीं 'देवदूत'

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

इस बार पहले जैसा मुनाफा नहीं

इस बार गर्मी के सीजन में मटकों की ज्यादा डिमांड है. इसको देखते हुए मटके तैयार किए जा रहे हैं. मटके बनाने के लिए नदी और खेतों से मिट्टी लाते हैं. कच्ची सामाग्रियों की बढ़ी हुई कीमत के कारण अब इस व्यवसाय में पहले जैसा मुनाफा नहीं रहा है.

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. यही हाल बुरहानपुर का भी है. जहां तेज धूप ने लोगों को हलाकान कर रखा है. ऐसे में देशी फ्रिज यानि मिट्टी के मटकों की दुकानें सज गई हैं. मटकों की दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के बर्तन उपलब्ध हैं. इसमें टोंटी वाला मटका, सुराही, राजन और दही जमाने की कटोरी सहित अन्य बर्तन शामिल हैं. इस समय सबसे ज्यादा डिमांड मिट्टी के छोटे मटकों की है. गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए यह सस्ता और हर जगह उपलब्ध रहने वाला साधन है. इसलिए ग्राहक इसे खरीदना पसंद कर रहे है. इसके अलावा इसे रखने के लिए अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती.

Burhanpur desi fridge
बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार

लोग कर रहे हैं जमकर खरीददारी

बता दें कि मटकों की दुकानों पर मटके खरीदने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं. जो अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तनों की खरीददारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि जिनके घरों में फ्रिज है वे लोग भी मटका और सुराही की खरीद कर घर ले जा रहे हैं. बाजारों में 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के मटके उपलब्ध हैं. बुजुर्गों का कहना है कि मिट्टी के मटके का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. यही वजह है कि गर्मी के मौसम में मटके कि डिमांड है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि अब तक हर दुकान से सैकड़ों मटकों की बिक्री हो चुकी है.

फायदेमंद है मटके का पानी

दरअसल, मिट्टी के बर्तन पानी में विटामिन और शरीर के ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने मे मददगार साबित होते हैं. जो शरीर को ठंडक भी प्रदान करता हैं. नियमित रूप से मटके का पानी पीने से व्यक्ति को गैस की समस्या से निजात मिलती है. यदि व्यक्ति को गैस या एसिडीटी संबंधी कोई परेशानी है तो उसके लिए मटके के पानी का सेवन बेहद फायदेमंद होता है.

Burhanpur desi fridge
बुरहानपुर में खूब फल-फूल रहा है 'देशी फ्रिज' का कारोबार

ये भी पढ़ें:

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, फिर बोगी में बैठी महिलाएं बनीं 'देवदूत'

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

इस बार पहले जैसा मुनाफा नहीं

इस बार गर्मी के सीजन में मटकों की ज्यादा डिमांड है. इसको देखते हुए मटके तैयार किए जा रहे हैं. मटके बनाने के लिए नदी और खेतों से मिट्टी लाते हैं. कच्ची सामाग्रियों की बढ़ी हुई कीमत के कारण अब इस व्यवसाय में पहले जैसा मुनाफा नहीं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.