ETV Bharat / state

अब दुकानों पर नहीं कटेगा मुर्गा बकरा, प्रशासन ने तोड़ दी मांस की दुकानें - Meat And Fish Shops Removed - MEAT AND FISH SHOPS REMOVED

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है. नवरात्रि को लेकर बुरहानपुर में नगर परिषद और पुलिस ने कार्रवाई की है. टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मांस और मछली की दुकानें हटा दीं. साथ ही सामान भी जब्त कर लिया.

Meat And Fish Shops Removed
बुरहानपुर में मांस की दुकानें हटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 10:44 PM IST

बुरहानपुर: जिले के शाहपुर में नवरात्रि के एक दिन पहले नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. दरअसल नगर परिषद CMO जगदीश गुहा और थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने नगर के मुख्य बाजारों में मांस, मछली, अंडे की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि बीते दिनों जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने नवरात्रि में मांस, मछली सहित अंडे की दुकानें बंद कराने की मांग उठाई थी. इसके लिए सीएमओ जगदीश गुहा और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार को ज्ञापन सौंपा था.

मांस, मटन, चिकन शॉप पर कार्रवाई
सीएमओ जगदीश गुहा शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा सहित पुलिस बल के साथ मिलकर बाजारों में निकले. उन्होंने मांस, मटन, चिकन और अंडे की दुकानें खुली देखते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. दुकाने बंद कराकर सामान जब्त किया है. बता दें कि इससे पहले नगर परिषद ने मांस, मटन मछली के दुकानदारों को नोटिस जारी किया था. लेकिन दुकानदारों ने नोटिस की अवहेलना की थी. वह खुले में मांस, मटन बेचते पाए गए. इस पर बुधवार को नगर परिषद में सख्ती दिखाई है. उन्होंने दुकानदारों को मांस, मटन, मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं.

प्रशासन ने तोड़ दी मांस की दुकानें (ETV Bharat)

जय बजरंग सेना ने की थी दुकानें बंद कराने की मांग
गौरतलब है कि, बीते दिनों जय बजरंग सेना ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ जगदीश गुहा को ज्ञापन दिया था. इसमें उन्होंने पवित्र नवरात्रि में 9 दिन में मटन, चिकन, मछली की दुकान संचालित न हो, इसकी मांग की थी. उनका तर्क था कि नवरात्रि पर्व सनातन धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ये पर्व हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक है. सनातन धर्म की पवित्रता पर किसी भी प्रकार से आहत न पहुंचे, जिसको ध्यान में रखते हुए 9 दिन दुकान बंद कराई जाए. जय बजरंग सेना को मांग पर नगर परिषद और पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है.

Also Read:

मध्यप्रदेश के इन शहरों में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी में सरकार

नॉनवेज के शौकीन इन दिनों भूल जाए चिकन-मटन का स्वाद, बिक्री पर बैन, पेट के चक्कर में हाथ में न लें कानून

नगर परिषद ने दी दुकानदारों को चेतावनी
शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ जगदीश गुहा ने बताया कि, ''हमने पहले भी मुख्य बाजारों से दुकाने हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ दुकानदारों ने आदेश की अवहेलना की है. वह चोरी छिपे दुकान चला रहे थे. बुधवार को संयुक्त कार्रवाई के दौरान ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है.

बुरहानपुर: जिले के शाहपुर में नवरात्रि के एक दिन पहले नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. दरअसल नगर परिषद CMO जगदीश गुहा और थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने नगर के मुख्य बाजारों में मांस, मछली, अंडे की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि बीते दिनों जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने नवरात्रि में मांस, मछली सहित अंडे की दुकानें बंद कराने की मांग उठाई थी. इसके लिए सीएमओ जगदीश गुहा और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार को ज्ञापन सौंपा था.

मांस, मटन, चिकन शॉप पर कार्रवाई
सीएमओ जगदीश गुहा शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा सहित पुलिस बल के साथ मिलकर बाजारों में निकले. उन्होंने मांस, मटन, चिकन और अंडे की दुकानें खुली देखते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. दुकाने बंद कराकर सामान जब्त किया है. बता दें कि इससे पहले नगर परिषद ने मांस, मटन मछली के दुकानदारों को नोटिस जारी किया था. लेकिन दुकानदारों ने नोटिस की अवहेलना की थी. वह खुले में मांस, मटन बेचते पाए गए. इस पर बुधवार को नगर परिषद में सख्ती दिखाई है. उन्होंने दुकानदारों को मांस, मटन, मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं.

प्रशासन ने तोड़ दी मांस की दुकानें (ETV Bharat)

जय बजरंग सेना ने की थी दुकानें बंद कराने की मांग
गौरतलब है कि, बीते दिनों जय बजरंग सेना ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ जगदीश गुहा को ज्ञापन दिया था. इसमें उन्होंने पवित्र नवरात्रि में 9 दिन में मटन, चिकन, मछली की दुकान संचालित न हो, इसकी मांग की थी. उनका तर्क था कि नवरात्रि पर्व सनातन धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ये पर्व हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक है. सनातन धर्म की पवित्रता पर किसी भी प्रकार से आहत न पहुंचे, जिसको ध्यान में रखते हुए 9 दिन दुकान बंद कराई जाए. जय बजरंग सेना को मांग पर नगर परिषद और पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है.

Also Read:

मध्यप्रदेश के इन शहरों में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी में सरकार

नॉनवेज के शौकीन इन दिनों भूल जाए चिकन-मटन का स्वाद, बिक्री पर बैन, पेट के चक्कर में हाथ में न लें कानून

नगर परिषद ने दी दुकानदारों को चेतावनी
शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ जगदीश गुहा ने बताया कि, ''हमने पहले भी मुख्य बाजारों से दुकाने हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ दुकानदारों ने आदेश की अवहेलना की है. वह चोरी छिपे दुकान चला रहे थे. बुधवार को संयुक्त कार्रवाई के दौरान ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.