बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के करोली गांव के पास शनिवार तड़के यात्री बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा सहित पुलिस बल पहुंचा. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में सहायता की.
ड्राइवर ने घाट पर बस रोकी, कुछ ही देर में खाई में जा गिरी
बताया जाता है कि यह बस इंदौर के अकोला जा रही थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बस घाट पर ख़राब हो गई थी. ड्रायवर घाट पर बस को ख़डी करके इंजन में पानी डाल रहा था. अचानक बस रिवर्स होकर 50 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौक़े पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने बस से यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. नायब तहसीलदार राजेंद्र चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई. हादसे में महिला, बच्चे सहित पुरुष घायल हुए हैं, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है.
ALSO READ: नशे में धुत बीजेपी पार्षद के भतीजे ने दौड़ाई कार, इंजीनियर के वाहन को मारी टक्कर ऑटो-ट्रैक्टर में भीषण टक्कर ने ली 11 साल की मासूम की जान, 8 गंभीर |
ग्रामीणों ने पुलिस के साथ किया रेस्क्यू
घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा तो लोगों की चीख-पुकार मची थी. ग्रामीणों ने तुरंत फोन करके गांव से ग्रामीणों को बुलाया. इसके साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया और रेस्क्यू का काम शुरू किया. घायलों को बस से निकालकर 108 वाहनों की मदद से जिला अस्पताल भेजा.