ETV Bharat / state

'बिहार में अफसरशाही हावी', राबड़ी देवी बोलीं- 'नीतीश कुमार ने अधिकारियों का मन बढ़ा दिया है'

Rabri Devi Targets Nitish Kumar : पूर्व सीएम और विधानपरिषद् में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर अफसरशाही को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा पर राबड़ी ने कहा कि, सभा में भारी भीड़ आ रही है और कह रही है कि पलटू चाचा को हटाइये. पढ़िये पूरी खबर

राबड़ी देवी
नीतीश पर बरसी राबड़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 2:21 PM IST

राबड़ी का सीएम पर वार

पटनाः बिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले को लेकर जहां नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के समर्थन में हैं वहीं विपक्ष लगातार हमलावर है. मामले को लेकर पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही अफसरशाही को बढ़ावा देते हैं, नतीजा अब अधिकारी उनकी भी बात नहीं सुन रहे हैं. जन विश्वास यात्रा पर राबड़ी ने कहा कि तेजस्वी को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

'बिहार में अफसरशाही हावी' - राबड़ी देवी : वहीं, एसीएस केके पाठक के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि के के पाठक मनमानी कर रहे हैं तो इसमें कहीं न कहीं नीतीश कुमार का ही हाथ है. शुरू से नीतीश कुमार और बीजेपी ने अफसरशाही को बढ़ावा देने का काम किया है. यह राज्य की जनता देख रही है. राबड़ी ने राज्य की कानून-व्यवस्था के चौपट होने का भी आरोप लगाया और कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है.

''जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के सभा में खूब भीड़ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि पलटू चाचा को हटाइए यानी नीतीश कुमार को हटाने की बात भीड़ कर रही है.जनता का आशीर्वाद लगातार तेजस्वी यादव को मिल रहा है और लोग पलटू चाचा के कारनामे से नाराज हैं'' - राबड़ी देवी, आरजेडी नेता

बीजेपी पर भी बरसीं राबड़ीः लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 सीट के जीतने के दावे पर राबड़ी देवी ने बीजेपी पर वार किया. राबड़ी ने कहा कि ये लोग ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करते हैं, इसलिए ही इतनी सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि जनता इनकी सच्चाई समझ रही है और समय आने पर जनता इनको जवाब देगी.

विधानसभा में केके पाठक पर घमासान: बता दें कि स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आज बिहार विधानसभा के साथ-साथ बिहार विधानपरिषद् में भी हंगामा हुआ. मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का बचाव किया और उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया. सदन में सीएम ने कहा कि स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे, लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना ही होगा और शाम 4 बजकर 15 मिनट तक स्कूल में रहना होगा. इससे पहले के के पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर दी थी.

ये भी पढ़ेंः'सत्तापक्ष के लोग सदन में देते हैं धमकी', राबड़ी देवी के नेतृत्व में RJD विधान पार्षदों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः बिहार के लिए साल 2023 के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर रहे केके पाठक, जानिए सुर्खियों में रहनेवाले इस अधिकारी को

राबड़ी का सीएम पर वार

पटनाः बिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले को लेकर जहां नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के समर्थन में हैं वहीं विपक्ष लगातार हमलावर है. मामले को लेकर पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही अफसरशाही को बढ़ावा देते हैं, नतीजा अब अधिकारी उनकी भी बात नहीं सुन रहे हैं. जन विश्वास यात्रा पर राबड़ी ने कहा कि तेजस्वी को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

'बिहार में अफसरशाही हावी' - राबड़ी देवी : वहीं, एसीएस केके पाठक के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि के के पाठक मनमानी कर रहे हैं तो इसमें कहीं न कहीं नीतीश कुमार का ही हाथ है. शुरू से नीतीश कुमार और बीजेपी ने अफसरशाही को बढ़ावा देने का काम किया है. यह राज्य की जनता देख रही है. राबड़ी ने राज्य की कानून-व्यवस्था के चौपट होने का भी आरोप लगाया और कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है.

''जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के सभा में खूब भीड़ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि पलटू चाचा को हटाइए यानी नीतीश कुमार को हटाने की बात भीड़ कर रही है.जनता का आशीर्वाद लगातार तेजस्वी यादव को मिल रहा है और लोग पलटू चाचा के कारनामे से नाराज हैं'' - राबड़ी देवी, आरजेडी नेता

बीजेपी पर भी बरसीं राबड़ीः लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 सीट के जीतने के दावे पर राबड़ी देवी ने बीजेपी पर वार किया. राबड़ी ने कहा कि ये लोग ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करते हैं, इसलिए ही इतनी सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि जनता इनकी सच्चाई समझ रही है और समय आने पर जनता इनको जवाब देगी.

विधानसभा में केके पाठक पर घमासान: बता दें कि स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आज बिहार विधानसभा के साथ-साथ बिहार विधानपरिषद् में भी हंगामा हुआ. मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का बचाव किया और उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया. सदन में सीएम ने कहा कि स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे, लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना ही होगा और शाम 4 बजकर 15 मिनट तक स्कूल में रहना होगा. इससे पहले के के पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर दी थी.

ये भी पढ़ेंः'सत्तापक्ष के लोग सदन में देते हैं धमकी', राबड़ी देवी के नेतृत्व में RJD विधान पार्षदों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः बिहार के लिए साल 2023 के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर रहे केके पाठक, जानिए सुर्खियों में रहनेवाले इस अधिकारी को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.