बरेलीः झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक के कमरे में लाखों रुपये कैश मिले हैं. तांत्रिक के बीमार होने पर मकान मालिक और दो सेवादार महिलाओं में पैंसों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पैसों को जब्त करते हुए अपने साथ ले गई. इसके साथ ही इसकी सूचना इनकम टैक्स को भी दे दी है. तांत्रिक के कमरे से इतने पैसे मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, संभल का रहने वाला सैयद अख्तर अली झाड़फूंक कर ताबीज बनाने का काम करते हैं. पिछले कुछ महीनो से बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुरसौली गांव में किराए के कमरे में रहते थे. कमरे में ही इलाके के लोगों के झाड़फूंक कर ताबीज बनाते थे. इसके बदले लोग इनाम के तौर पर पैसे देकर जाते थे. मियां सैयद अख्तर अली ने बरेली के बीसीगंज थाना क्षेत्र में भी एक कमरा किराए पर ले रखा था. यहां पर कभी-कभी भी रुकते थे.
बताया जा रहा है कुछ दिन पहले बाबा के पैर में चोट लग गई तो उनका इलाज बरेली में चल रहा था. इसी बीच रविवार को बाबा की सेवादार रामपुर की दो बहनें गुलसफा और कामिल बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव में किराए के मकान से उनका सामान लेने पहुंची. बाबा के कमरे में बोरे में भरकर पैसे रखे थे. सैयद अख्तर अली का सामान गाड़ी में रखते वक्त मकान मालिक रईस अहमद से नोटों से भरे बोरे को लेकर विवाद हो गया. विवाद की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी मिल गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों से भरी थैलियों को अपनी कस्टडी में लेकर थाने ले आई. जहां 2 से 3 घंटे तक गिनती करने पर 18 लाख 52 हजार रुपए निकलकर सामने आए. इतना कैश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और चर्चा का विषय बन गया है.
बहेड़ी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेश कुमार ने बताया कि झाड़ फूंक करने वाले मियां सैयद अख्तर अली के 18 लाख 52 हजार रुपए मिले हैं. इनमें से कुछ पैसे उनके द्वारा बेची गई जमीन के भी बताये जा रहे हैं. बाकी पैसे झाड़ फूंक और ताबीज बनाने के बदले मिलने वाले हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. पैसों को थाने में जमा कर लिया गया है. मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें-तंत्र विद्या के लिए चार साल की बच्ची की हत्या, चाची ने दिया वारदात को अंजाम