प्रयागराज : जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर बुलडोजर से दीवार ढहाने का आरोप लगा है. बुलडोजर से दीवार ढहाने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, घूरपुर के रहने वाले रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिषेक त्रिपाठी ने भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कहा है कि उनका विवाद रईस चंद्र शुक्ल, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी, अभिषेक गुप्ता से चल रहा है. जमीन और मकान का यह विवाद कोर्ट में है. उनका आरोप है कि एक सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ल ने घर से कब्जा हटाने की धमकी दी थी. कहा था कि कब्जा न हटा तो जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद अभिषेक त्रिपाठी ने धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से मिलकर की थी. साथ ही घूरपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था. अभिषेक का आरोप है कि शुक्रवार की शाम करीब 30 लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान को ढहा दिया. मकान का सारा सामान उठा ले गए. अभिषेक का आरोप कि विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया. अभिषेक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने रईस चंद्र शुक्ला, अलंकार सिंह सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. एसपी यमुना नगर विवेक कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. जेसीबी को भी सील कर दिया गया है.
भाजपा नेता ने सभी आरोपों को बताया गलतः भाजपा नेता रईश चंद्र शुक्ला ने कहा कि गलत तरीके से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बुलडोजर से दीवार मकान गिराने से उनका कोई संबंध नहीं है. जिस दिन बुलडोजर चला उस दिन वह दिल्ली में थे, जबकि उनका बेटा हैदराबाद था. उनके खिलाफ साजिश रचकर केस दर्ज करवाया गया है, इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे. जिस अभिषेक त्रिपाठी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, उससे उनका केस चल रहा है. अभिषेक त्रिपाठी के ऊपर उनका 1 करोड़ 68 लाख रुपये बकाया है. उन्होंने अभिषेक त्रिपाठी पर चेक बाउंस होने का केस भी दर्ज करवाया है. इसी कारण दबाव बनाने के लिए अभिषेक त्रिपाठी ने उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है. रईश चंद्र शुक्ला ने कहा कि अभिषेक त्रिपाठी के साथ ही थानेदार की शिकायत कर खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे.