नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वार्ड 18, रजापुर की पार्षद शशि गौतम गोली लगने से घायल हो गईं. शनिवार को दशहरा के दिन शस्त्र पूजा के दौरान, उनके घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई, जिससे शशि गौतम के हाथ और पैर में चोटें आईं. उन्हें तुरंत यशोदा हॉस्पिटल, संजय नगर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं.
डबल बैरल गन से चली गोली : शशि गौतम के पति ने बताया कि उनके घर में पिता की डबल बैरल गन की पूजा हो रही थी. इसी दौरान, अचानक बंदूक को इधर से उधर किया गया जिससे गोली चल गई. जिसके छर्रे शशि गौतम के हाथ और पैरों में लगे. परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की तैयारी की. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें : गोविंदा को लगी गोली, डॉक्टर ने पैर से निकाली बुलेट, जानें अब कैसी 'हीरो नंबर 1' की तबीयत
ये भी पढ़ें : नोएडा में मामूली विवाद में निजी विश्वविद्यालय के दो छात्रों के गुट के बीच चली गोली, एक घायल