ETV Bharat / state

रामनगर में भीषण हादसा, कार और बुलेट की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - Ramnagar Bullet Accident - RAMNAGAR BULLET ACCIDENT

Bullet And Car Collision in Ramnagar रामनगर में कार और बुलेट की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ.

RAMNAGAR BULLET ACCIDENT
रामनगर में भीषण हादसा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 3:13 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में भीषण हादसे में बुलेट सवार एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शिवलालपुर चुंगी के पास हुआ. जहां बुलेट बाइक एक कार से टकरा गई. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती यानी रविवार की देर रात रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार और बुलेट की भिड़ंत हो गई. जिसमें बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें घायल बाइक सवार एक युवक की जान चली गई है. जबकि, दूसरे घायल युवक का अभी इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि विनोद मेहरा निवासी पीरूमदारा अपने दोस्त कौशिक बनोला निवासी बसई के बुलेट पर सवार होकर किसी काम से रामनगर आ रहे थे. तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी बुलेट सीधे कार से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को सरकारी अस्पताल रामनगर लाया गया.

हादसे में विनोद की मौत, कौशिक का चल रहा इलाज: जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि काशीपुर के एक निजी अस्पताल में विनोद मेहरा की मौत हो गई. जबकि, घायल कौशिक बनोला का उपचार चल रहा है.

उधर, सड़क हादसे में विनोद मेहरा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की करवाई शुरू कर दी है. साथ ही रामनगर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में भीषण हादसे में बुलेट सवार एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शिवलालपुर चुंगी के पास हुआ. जहां बुलेट बाइक एक कार से टकरा गई. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती यानी रविवार की देर रात रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार और बुलेट की भिड़ंत हो गई. जिसमें बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें घायल बाइक सवार एक युवक की जान चली गई है. जबकि, दूसरे घायल युवक का अभी इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि विनोद मेहरा निवासी पीरूमदारा अपने दोस्त कौशिक बनोला निवासी बसई के बुलेट पर सवार होकर किसी काम से रामनगर आ रहे थे. तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी बुलेट सीधे कार से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को सरकारी अस्पताल रामनगर लाया गया.

हादसे में विनोद की मौत, कौशिक का चल रहा इलाज: जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि काशीपुर के एक निजी अस्पताल में विनोद मेहरा की मौत हो गई. जबकि, घायल कौशिक बनोला का उपचार चल रहा है.

उधर, सड़क हादसे में विनोद मेहरा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की करवाई शुरू कर दी है. साथ ही रामनगर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.