ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर, गांव में निकाला फलैग मार्च - Bulldozer action on home of accused

अलवर के मन्नाका गांव में आरोपी को पकड़ने गई टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो दर्जन को नामजद किया है. साथ ही पुलिस आरोपी के अतिक्रमण कर बनाए घर पर बुलडोजन चलाने की तैयारी कर रही है.

Bulldozer action on home of accused
आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 4:55 PM IST

अलवर. शहर के समीपवर्ती मन्नाका गांव में शनिवार शाम को पुलिस पर हमला करने के आरोपी के घर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मन्नाका गांव में फ्लैग निकाला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की ओर से चिहिन्त आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने महिला सहित 9 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

उधर, यूआईटी ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी के गांव मन्नाका स्थित घर की पैमाइश की गई है, जिसमें आरोपी की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना पाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई यूआईटी की ओर से की जाएगी. पुलिस की ओर से उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया पुलिस लगातार आरोपी बदमाश फिरोज की तलाश कर रही है, जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पढ़ें: विवाद में बवाल : समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, 4 महिला सहित 7 हिरासत में - Land Dispute Case

पुलिस हिरासत में परिवार के 9 लोग: पुलिस की गिरफ्त से आरोपी को भगाने वाले बदमाश के परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में फाईजा पुत्री खुर्शीद मेव, खुर्शीद पुत्र चाहत खां मेव, मुबीन पुत्र तेजल खां मेव, साकिर पुत्र जलालुद्वीन मेव, समीर खां पुत्र मौसम मेव, आसिक खां पुत्र आसू खां मेव, अजरू उर्फ अजरूद्दीन खां पुत्र आसू मेव, अजरू उर्फ अज्जु खां पुत्र चाहत खां, सईयां उर्फ सहीमान पत्नी मुबीन जाति मेव निवासी मन्नाका थाना वैशालीनगर, अलवर जिला को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: किशनगढ़ सब्जी मंडी में पशु अवशेष मिलने से उपजे उपद्रव का मामला, पथराव करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - 2 accused of stone pelting arrested

गौरतलब है कि शनिवार रात फिरोज को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर गांव के कुछ लोगों व परिवारजनों ने पथराव किया था. साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की. इसके पश्चात रविवार को पुलिस ने कार्रवाई तेज की और आरोपी फिरोज के घर पूरी तैयारी के साथ पहुंची. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हुआ है.

अलवर. शहर के समीपवर्ती मन्नाका गांव में शनिवार शाम को पुलिस पर हमला करने के आरोपी के घर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मन्नाका गांव में फ्लैग निकाला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की ओर से चिहिन्त आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने महिला सहित 9 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

उधर, यूआईटी ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी के गांव मन्नाका स्थित घर की पैमाइश की गई है, जिसमें आरोपी की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना पाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई यूआईटी की ओर से की जाएगी. पुलिस की ओर से उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया पुलिस लगातार आरोपी बदमाश फिरोज की तलाश कर रही है, जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पढ़ें: विवाद में बवाल : समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, 4 महिला सहित 7 हिरासत में - Land Dispute Case

पुलिस हिरासत में परिवार के 9 लोग: पुलिस की गिरफ्त से आरोपी को भगाने वाले बदमाश के परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में फाईजा पुत्री खुर्शीद मेव, खुर्शीद पुत्र चाहत खां मेव, मुबीन पुत्र तेजल खां मेव, साकिर पुत्र जलालुद्वीन मेव, समीर खां पुत्र मौसम मेव, आसिक खां पुत्र आसू खां मेव, अजरू उर्फ अजरूद्दीन खां पुत्र आसू मेव, अजरू उर्फ अज्जु खां पुत्र चाहत खां, सईयां उर्फ सहीमान पत्नी मुबीन जाति मेव निवासी मन्नाका थाना वैशालीनगर, अलवर जिला को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: किशनगढ़ सब्जी मंडी में पशु अवशेष मिलने से उपजे उपद्रव का मामला, पथराव करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - 2 accused of stone pelting arrested

गौरतलब है कि शनिवार रात फिरोज को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर गांव के कुछ लोगों व परिवारजनों ने पथराव किया था. साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की. इसके पश्चात रविवार को पुलिस ने कार्रवाई तेज की और आरोपी फिरोज के घर पूरी तैयारी के साथ पहुंची. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.