ETV Bharat / state

वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा महंगा, अवैध घर को किया जमींदोज - BULLDOZER ACTION IN SURGUJA

सरगुजा के मैनपाट में वन भूमि पर अवैध तरीके से घर बनाने के नोटिस का जवाब नहीं देने पर वन विभाग ने बुलडोजर कार्रवाई किया.

bulldozer action in Surguja
सरगुजा वन विभाग की बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 2:45 PM IST

सरगुजा : जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से एक युवक ने मारपीट किया था. जिसके बाद वन रक्षकों ने पहले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया, फिर आज वन विभाग की टीम ने युवक के अवैध रूप से बने घर पर बुलडोजर चलाया है. ईटीवी भारत ने वन रक्षक से मारपीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.

वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा भारी : मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में वन भूमि पर अवैध तरीके से घर बनाया गया था, जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जमींदोज कर दिया है. आज वन विभाग की उड़नदस्ता टीम और स्थानीय वन विभाग की टीम ने 0.83 हेक्टेयर भूमि पर बने अवैध घर को ध्वस्त कर अतिक्रमण खाली कराया है. इससे पहले तीन बार मकान मालिक को नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से युवक ने मारपीट किया था.

वन विभाग ने अवैध घर को किया जमींदोज (ETV Bharat)

मैनपाट के बिसरपानी बीट में वन भूमि 0.83 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर घर बनाया गया था, जिसको वन मंडलाधिकारी सरगुजा के निर्देशन पर हटाया गया है. लगातार तीन बार कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद भारतीय वन संरक्षण अधिनियम धारा 80अ के तहत बेदखली का आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाया गया. : राजकुमार भारद्वाज, मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी

मारपीट करने वाले युवक के गिरफ्तारी की मांग : इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग की उड़नदस्ता टीम, मैनपाट वन परिक्षेत्र के अधिकारी सहित पुलिस बल मौदूद रहे. वहीं मारपीट करने वाले युवक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को अल्टिमेटम दिया गया है कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

धमतरी में साहू समाज पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाए गंभीर आरोप
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहुंच रहे करोड़ों मरीज, आयुष पद्धति से मिल रही 12 सेवाएं

सरगुजा : जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से एक युवक ने मारपीट किया था. जिसके बाद वन रक्षकों ने पहले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया, फिर आज वन विभाग की टीम ने युवक के अवैध रूप से बने घर पर बुलडोजर चलाया है. ईटीवी भारत ने वन रक्षक से मारपीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.

वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा भारी : मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में वन भूमि पर अवैध तरीके से घर बनाया गया था, जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जमींदोज कर दिया है. आज वन विभाग की उड़नदस्ता टीम और स्थानीय वन विभाग की टीम ने 0.83 हेक्टेयर भूमि पर बने अवैध घर को ध्वस्त कर अतिक्रमण खाली कराया है. इससे पहले तीन बार मकान मालिक को नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से युवक ने मारपीट किया था.

वन विभाग ने अवैध घर को किया जमींदोज (ETV Bharat)

मैनपाट के बिसरपानी बीट में वन भूमि 0.83 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर घर बनाया गया था, जिसको वन मंडलाधिकारी सरगुजा के निर्देशन पर हटाया गया है. लगातार तीन बार कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद भारतीय वन संरक्षण अधिनियम धारा 80अ के तहत बेदखली का आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाया गया. : राजकुमार भारद्वाज, मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी

मारपीट करने वाले युवक के गिरफ्तारी की मांग : इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग की उड़नदस्ता टीम, मैनपाट वन परिक्षेत्र के अधिकारी सहित पुलिस बल मौदूद रहे. वहीं मारपीट करने वाले युवक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को अल्टिमेटम दिया गया है कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

धमतरी में साहू समाज पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाए गंभीर आरोप
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहुंच रहे करोड़ों मरीज, आयुष पद्धति से मिल रही 12 सेवाएं
Last Updated : Nov 12, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.