अमेठी: जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जिंदा गो वंश को ट्रैक्टर ट्राली में बांध कर घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. गोवंश ट्राली के पीछे-पीछे दौड़ते दौड़ते गिर कर बेहोश हो गया. इसके बाद देखते ही देखते गोवंश ने दम तोड़ दिया. वहीं, गोवंश के मरने की घटना को छिपाने के लिए लोगों ने गोवंश को दफना दिया. वीडियो देखने के बाद जिला अधिकारी निशा अनंत ने संबंधित सचिव को निलंबित कर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देते हुए जांच कमेटी गठित कर दिया है.
जिले के संग्रामपुर विकास खंड क्षेत्र के बडगांव गांव के पास एक सांड की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री पोर्टल और आईजीआरएस पर की थी.जिसके निराकरण के लिए ब्लाक से टीम गांव में गई थी. सांड को पकड़ने का टीम ने प्रयास किया लेकिन असफल रही. इसके बाद सांड को रस्सी के सहारे बांध कर ट्रैक्टर ट्राली से खींच कर ले जाने लगे. कुछ देर बाद सांड बेसुध होकर गिर पड़ा. सांड के गिरने के बाद लोग पानी डाले, जिसका असर नहीं हुआ. इसके कुछ देर बाद में ही सांड़ ने दम तोड़ दिया. इसके बाद टीम ने आनन फानन में सांड़ को मिट्टी में दफना दिया. सांड़ को घसीटने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी निशा अनंत और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बड़ी कार्रवाई की है. संबंधित सचिव को निलंबित कर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देते हुए जांच कमेटी गठित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में आवारा सांड़ ने बाजार जा रहे बुजुर्ग को पटका, मौत