नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब इंडस्ट्रियल एरिया की ई ब्लॉक स्थित फैक्ट्री का आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, अन्य चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मलवा हटाने का काम देर रात तक जारी है. पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा.
#WATCH एक महिला को निकाला गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति को अभी निकाला गया है जिसकी हालत नाजुक है। 1-2 लोगों के फंसे होने की संभावना है: सी.एल. मीणा, मंडल अधिकारी, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/IGYfgi4gNU pic.twitter.com/2Muj6liGUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का आगे का हिस्सा काफी समय से जर्जर हालत में था. इस फैक्ट्री में तीनों फ्लोर ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड पर अलग-अलग काम किया जा रहा है, जिसमें गट्टे की फैक्ट्री, कपड़े की फैक्ट्री और चूल्हे के बॉडी बनाने का काम चल रहा था. इसके साथ ही आगे के हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था. जिस समय बिल्डिंग का अगला हिस्सा भरभरा कर गिरा, वहां काम कर रहे करीब 7 लोग इस मलवा के नीचे दब गए. घटना की जानकारी होते ही दिल्ली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके साथ ही अन्य राहत बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए हैं.
VIDEO | Rescue operations continue in Delhi's Jahangirpuri where a building collapsed earlier today, leading to the death of three people.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/XwWNGLZ9gR
"दोपहर 12.51 बजे घटना की सूचना मिली थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. एक महिला को सुरक्षित निकाला गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति को अभी निकाला गया है जिसकी हालत नाजुक है. 1-2 लोगों के फंसे होने की संभावना है." -सीएल मीणा, मंडल अधिकारी, दिल्ली फायर सर्विस
"मुझे सिविल लाइंस में इमारत ढहने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ, अग्निशमन सेवा और दिल्ली पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बचाए गए सभी 6 लोगों को जगजीवन राम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक आदमी को एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया है. जांच की जाएगी." - शैली ओबराय, मेयर, दिल्ली नगर निगम
बता दें, जर्जर और कमजोरी हालत में होने के बावजूद भी इस बिल्डिंग में काम को क्यों नहीं रोका गया?. कौन-कौन से विभाग इस बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार हैं. यह सब जांच का विषय है. सबसे पहले मलवा को पूरी तरीके से हटाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि अब कोई भी व्यक्ति इसके नीचे दबा हुआ नहीं है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य बचाव दलों द्वारा मलवे को हटाया जा रहा है.