मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बिल्डर पर गुंडागर्दी का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बिल्डर अपने परिवार सहित उनके घर आया और उनके साथ मारपीट की. और तो और बिल्डर परिवार के लोगों को डराने के लिए अपने साथ जेसीबी भी लेकर आया. आरोप है कि जेसीबी की मदद से बिल्डर ने घर की बाहरी दीवार गिरी दी. घटना के बाद बिजली विभाग के ठेकेदार पर शिकायत दर्ज करा दी गई है. दर्ज शिकायत में बिल्डर पर पीड़ित परिवार पर मारपीट का भी आरोप लगाया गया है.
जेसीबी से घर की दीवार तोड़ने का आरोप: पीड़ित ने बिल्डर के खिलाफ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला नजूल की जमीन और उससे उठे विवाद से जुड़ा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस ने अब न्याय की मांग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
सतीश सतनामी नाम के शख्स ने नजूल की जमीन को खरीदा था. खरीदी गई जमीन को अजीत सिंह की ओर से बेची गई थी. इसी जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद रहा. विवाद के चलते बुडलोजर से दीवार तोड़ने का काम किया गया. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. : आरएन गुप्ता, जांच अधिकारी
मैं जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कहा रहा हूं. आज भी मुझे थाने में बुलाया गया था. थाने में मैंने दारोगा जी को कहा कि आरआई को बुलाकर जमीन का सीमांकन कराया जाए. सीमांकन के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराई जाए. मैं बाहर में था तो मुझे फोन आया कि आपका घर तोड़ रहे हैं. :सतीश सतनामी, पीड़ित
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किया बरामद: मारपीट की घटना के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जप्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट और बाउंड्रीवाल को तोड़ने की तस्वीरें नजर आ रही हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आगे की जांच में जुट गई है.