ETV Bharat / state

बुधनी और विजयपुर में बीजेपी में कौन संभालेगा घर का घमासान, किस नेता को मिली कमान - Budhni Vijaypur By Election - BUDHNI VIJAYPUR BY ELECTION

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीटों के लिए बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. दोनों ही पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए हैं. बुधनी सीट पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय को टिकट मिलने की उम्मीद है, जबकि विजयपुर से रामनिवास रावत ही प्रत्याशी बनेंगे.

BUDHNI VIJAYPUR BY ELECTION
बुधनी और विजयपुर में बीजेपी में कौन संभालेगा घर का घमासान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 8:24 PM IST

भोपाल: बीजेपी ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी की घोषणा कर दी है. प्रभारियों में मंत्री करण सिंह वर्मा और एंदल सिंह कंसाना इस उपचुनाव का नेतृत्व करेंगे. बुधनी में बीजेपी में दावेदारों की कतार लंबी और विजयपुर में राम निवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद भी उम्मीदवारी के लिए पार्टी में घमासान है. यानि प्रभारियों के लिए सामने तो पहली चुनौती घर का घमासान होगा.

BJP APPOINT IN CHARGE IN VIJAYPUR
शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बुधनी में करण कर्णधार, विजयपुर में एंदल पर भरोसा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा कर दी है. बुधनी में करण सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया गया है. जबकि पूर्व मंत्री राम पाल सिंह यहां सह प्रभारी रहेंगे. इसी तरह विजयपुर सीट पर प्रभारी एंदल सिंह कंसाना होंगे. जबकि सह प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे होंगे. शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केन्द्रीय मंत्री बन जाने के बाद खाली हुई बुधनी सीट पर दावेदारों की लंबी कतार है. सबसे ज्यादा चर्चा में यहां कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम है. हालांकि कार्तिकेय फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन लंबे समय तक अपने पिता शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की जमीन मजबूत करते रहे हैं. बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज का वोट निर्णायक है. इसी समाज से शिवराज सिंह चौहान भी आते हैं.

KARTIKEYA SINGH MAY GET TICKET
1 (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कौन हो सकता है मोहन सरकार का 'केशव प्रसाद मौर्य', किस असंतुष्ट के मोर्चा खोलने की है तैयारी

कांग्रेस से निकले बीजेपी में अटके, आयातित नेता जो बन गए बीजेपी के गले की हड्डी

रावत को पार्टी से ही मिल रही है चुनौती

उधर कांग्रेस छोड़कर लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में आए राम निवास रावत के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विजयपुर सीट खाली हुई है. यहां दोबारा से चुनाव करवाए जा रहे हैं. दिलचस्प ये है कि रामनिवास रावत के मंत्री पद की शपथ लेते ही बीजेपी का घमासान सतह पर आने लगा. एक तरफ राम निवास रावत को मंत्री बनाए जाने के साथ पार्टी के वरिष्ठ विधायकों ने खुलकर मीडिया में नाराजगी दर्ज कराई. उधर विजयपुर सीट से दावेदारी पर अड़े बीजेपी के पूर्व विधायक सीता राम आदिवासी ने चुनौती दे दी थी कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, उन्हें कांग्रेस से ऑफर भी है.

भोपाल: बीजेपी ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी की घोषणा कर दी है. प्रभारियों में मंत्री करण सिंह वर्मा और एंदल सिंह कंसाना इस उपचुनाव का नेतृत्व करेंगे. बुधनी में बीजेपी में दावेदारों की कतार लंबी और विजयपुर में राम निवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद भी उम्मीदवारी के लिए पार्टी में घमासान है. यानि प्रभारियों के लिए सामने तो पहली चुनौती घर का घमासान होगा.

BJP APPOINT IN CHARGE IN VIJAYPUR
शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बुधनी में करण कर्णधार, विजयपुर में एंदल पर भरोसा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा कर दी है. बुधनी में करण सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया गया है. जबकि पूर्व मंत्री राम पाल सिंह यहां सह प्रभारी रहेंगे. इसी तरह विजयपुर सीट पर प्रभारी एंदल सिंह कंसाना होंगे. जबकि सह प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे होंगे. शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केन्द्रीय मंत्री बन जाने के बाद खाली हुई बुधनी सीट पर दावेदारों की लंबी कतार है. सबसे ज्यादा चर्चा में यहां कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम है. हालांकि कार्तिकेय फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन लंबे समय तक अपने पिता शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की जमीन मजबूत करते रहे हैं. बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज का वोट निर्णायक है. इसी समाज से शिवराज सिंह चौहान भी आते हैं.

KARTIKEYA SINGH MAY GET TICKET
1 (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कौन हो सकता है मोहन सरकार का 'केशव प्रसाद मौर्य', किस असंतुष्ट के मोर्चा खोलने की है तैयारी

कांग्रेस से निकले बीजेपी में अटके, आयातित नेता जो बन गए बीजेपी के गले की हड्डी

रावत को पार्टी से ही मिल रही है चुनौती

उधर कांग्रेस छोड़कर लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में आए राम निवास रावत के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विजयपुर सीट खाली हुई है. यहां दोबारा से चुनाव करवाए जा रहे हैं. दिलचस्प ये है कि रामनिवास रावत के मंत्री पद की शपथ लेते ही बीजेपी का घमासान सतह पर आने लगा. एक तरफ राम निवास रावत को मंत्री बनाए जाने के साथ पार्टी के वरिष्ठ विधायकों ने खुलकर मीडिया में नाराजगी दर्ज कराई. उधर विजयपुर सीट से दावेदारी पर अड़े बीजेपी के पूर्व विधायक सीता राम आदिवासी ने चुनौती दे दी थी कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, उन्हें कांग्रेस से ऑफर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.