रायपुर: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, विवेक और ज्ञान का कारक ग्रह माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें बिजनेस और लिखाई पढ़ाई के काम में बड़ी सफलता मिलती है. वहीं अगर कुंडली में बुध ग्रह, राहु-केतु जैसे अशुभ ग्रहों के साथ विराजमान होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याएं आती है. एक छोटी सी चीज को पाने के लिए भी व्यक्ति को संघर्ष करना पड़ता है. 10 मई 2024 की शाम 6:39 बजे बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए बुध का प्रवेश अच्छा रहेगा. लेकिन ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता की चिंता हो सकती है. परिवार के लिए समय अच्छा रहने वाला है. इमोशनली आप अपने आप को बहुत अच्छा महसूस करेंगे.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. कंसंट्रेशन थोड़ा कम हो सकता है. ऐसे में वृषभ राशि वाले जातकों को थोड़े सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए इमोशनली या फिर हेल्थ काफी अच्छी स्थिति में होगी. ऋण लेकर मकान, जमीन या वाहन खरीदने की सोंच सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए वर्कप्लेस में थोड़ी हार्ड कंडीशन हो सकती है. ऐसे राशि वाले जातक अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा फोकस होंगे. पिता या फिर काम को लेकर बहुत ज्यादा चिंता हो सकती है. इसके लिए इस राशि वाले जातक को बुध की शांति कराना जरूरी है.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए रोजी रोटी को लेकर रूटीन में कुछ बड़े डिसीजन ले सकते हैं. कुल मिलाकर सिंह राशि वाले जातक के लिए यह काफी फायदेमंद रहने वाला है.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को हेल्थ इशूज आ सकते हैं. वर्कप्लेस में थोड़ा कठिनाई हो सकती है. कन्या राशि वाले जातकों के लिए बुध राशि परिवर्तन व्यावहारिक रूप से अच्छा रहने वाला है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी कुछ अच्छा फायदा हो सकता है. आगे और भी अच्छा हो इसके लिए तुला राशि वाले जातकों को गणपति जी की पूजा करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए बुध का मेष राशि में प्रवेश होने से इस राशि वाले जातकों को काफी स्ट्रगल करना होगा. ऐसे में इस राशि वाले जातक को गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए सत्ता को लेकर थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. दोस्तों से लाभ और सहयोग की अपेक्षा होगी. गणपति का पूजन करने से चीजें और भी बेहतर होगी.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए लोन लेकर भूमि, वाहन और मकान खरीदने के योग बन रहे हैं. पेट की तकलीफ हो सकती है. लोन का बजट थोड़ा ज्यादा हो सकता है. सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए इमोशनल स्ट्रगल का टाइम है. संतान को लेकर चिंता थोड़ी ज्यादा हो सकती है. थोड़ी चिंताओं के साथ सफलता का योग भी है.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर या पार्टनरशिप में थोड़ा विवाद की संभावना बन रही है. यानी कि मतभेद ज्यादा होंगे. भूमि, वाहन और मकान के योग बन रहे हैं.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.