रायपुर: हिंदू नववर्ष की शुरूआत 9 अप्रैल 2024 के दिन से हो रही है. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो रही है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इसी दिन बुध, शुक्र और सूर्य की युति भी बन रही है, जिसे प्रभावशाली माना जा रहा है. बुध ग्रह के मीन राशि में गोचर होने से विभिन्न राशियों पर इसका कैसा प्रभाव रहेगा. आइये ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं.
राशियों के लिए शुभ होगा बुध ग्रह गोचर: बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर 9 अप्रैल को रात 10:06 पर होगा. इसका अर्थ है कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुध, शुक्र और सूर्य की युति कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ समय लेकर आ रही है.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए कुछ अच्छे एसोसिएशन होंगे. भूमि, वाहन, मकान के योग बन रहे है. इमोशनली थोड़े से आइसोलेशन और थोड़ी तकलीफ होनेकी संभावना है. इस समय गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से जातकों को फायदा होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए लाभ की स्थिति रहेगी. निश्चित तौर पर इन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा. कोई भी बिजनेस में एक्सपेंशन करने की इच्छा हो तो आप कर सकते हैं. संतान को लेकर भी कुछ अच्छी खबरें मिल सकती हैं. इस राशि वाले जातक अपने व्यवसाय में भी कुछ अच्छा कर सकते हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर होना परिवार के लिए सुखदायी होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा अच्छी होगी. राज्य सरकार से जुड़े जातकों को फायदा होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह गोचर काफी उठापटक के बाद अच्छे संकेत दे रहा है. बुध ग्रह इस दौरान जातकों को इमोशनली हेल्प करेंगे.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर उतना खास परिणाम नहीं दे रहा है. रूटीन में काफी ज्यादा प्रेशर रहेगा. सिंह राशि वाले जातकों को नियमित रूप से गणपति मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही हरी मूंग का दान करना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए बुध का मीन राशि में गोचर होना बहुत सारे ऐसे लोग जिनकी दोस्ती खटास में पड़ी हो या जिनकी शादी करनी हो उनके लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है. इस राशि वाले जातक प्रोफेशनली भी काफी ज्यादा सटिस्फाइ दिखाई पड़ेंगे. इनको वर्क प्लेस पर भी काफी अच्छा सहयोग मिलेगा. बॉस के साथ भी रिलेशन काफी अच्छे होंगे.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है. पेट की तकलीफ हो सकती है. काम को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़ सकता है. ऐसे में जातकों को आदित्य हृदय स्तोत्र और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ नया हो सकता है. कुछ नए अवसर बन सकते हैं. जातकों को रूटीन में काफी अच्छा फायदा होगा. लेकिन काम को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती हैं. इस राशि वाले जातक को गणपति का पूजन करने के साथ ही गणपति के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातक अपने लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. बॉस के साथ आप अच्छे रिलेशन बनाने में सफल भी होंगे.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को इस समय मानसिक तनाव हो सकता है. बुरे लत से बचना होगा. मकर राशि वाले जातकों को डिप्रेशन से बचना होगा. आइसोलेशन से बचना होगा. दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातक संतान को लेकर कुछ बड़े निर्णय कर सकते हैं. बुध का मीन राशि में गोचर होने से कुंभ राशि वाले जातकों को काफी फायदा मिलेगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को गणपति का ध्यान करना और पूजन करना चाहिए. इनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. बुध मेष राशि से वक्रीय होकर मीन राशि में आएंगे, ऐसे में मीन राशि वालों के लिए काफी फायदा देने वाला होगा. मीन राशि वाले जातक को परिवार दोस्त और लाइफ पार्टनर का सहयोग भी मिलेगा.