रायपुर: बुध ग्रह सिंह राशि में 19 जुलाई 2024 यानी कि शुक्रवार को गोचर करने वाले हैं. इससे हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, धन, सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का कारक माना गया है. कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति के हर कार्य में उसे सफलता मिलती है. गुण और ज्ञान की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता भी बहुत अच्छी रहती है. बुध के कमजोर होने से जातक के जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती है. बुध ग्रह 19 जुलाई 2024 को रात 8:30 बजे कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसका विभिन्न राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव भी देखने को मिलेगा.
इस बारे में राशियों पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हर राशि पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आपकी राशि पर बुध ग्रह को सिंह राशि में गोचर से क्या प्रभाव पड़ता है.
- मेष राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: मेष राशि वाले जातक तरक्की, विकास और कारोबार के लिए लोन लेकर काम करेंगे. बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित रहेंगे. इसके साथ ही पेट की तकलीफ हो सकती है. किसी से शत्रुता भी बढ़ सकती है.
- वृषभ राशि पर बुध ग्रह का कैसा होगा प्रभाव: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए भूमि, वाहन, मकान का सुख दिखाई पड़ रहा है, लेकिन परिवार को लेकर काफी खर्च करना पड़ सकता है. परिवार और संतान को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है. पेट की तकलीफ होने के साथ ही रोजगार में थोड़ी तकलीफ आ सकती है. सभी राशि वाले जातकों को गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए.
- मिथुन राशि पर बुध ग्रह कितना असर डालेगा: मिथुन राशि वाले जातकों का आत्मबल बढ़ेगा. इसके साथ ही परिवार को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.
- कर्क राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: कर्क राशि वाले जातकों के लिए संपत्ति को लेकर थोड़ी भाग दौड़ हो सकती है. थोड़ी चिंता हो सकती है. इसके साथ ही परिवार को लेकर चिंता और भाग दौड़ भी करनी पड़ सकती है.
- सिंह राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: सिंह राशि वाले जातकों के लिए हेल्थ को लेकर थोड़ी तकलीफ हो सकती है. काम को लेकर इस राशि वाले जातक भाग-दौड़ करेंगे. उसमें सफलता मिलेगी. महिलाओं को हार्मोनल इनबैलेंस की वजह से थोड़ी शारीरिक पीड़ा हो सकती है.
- कन्या राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: कन्या राशि वाले जातकों के लिए काम को लेकर थोड़े व्यवधान और सेहत को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. सभी 12 राशियों में कन्या राशि यह ऐसी राशि है, जिसमें नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. कन्या राशि वाले जातक को गणपति का पूजन विशेष रूप से करनी चाहिए.
- तुला राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: तुला राशि वाले जातकों को भाग-दौड़ के बाद बड़ी अच्छी उपलब्धि मिलेगी. काम को लेकर काफी कंसर्न रहेंगे और आपको फायदा होगा.
- वृश्चिक राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: वृश्चिक राशि वाले जातकों को वर्किंग और रेगुलर इनकम पर थोड़ी बाधा दिखाई पड़ रही है. इसके साथ ही भागदौड़ भी काफी ज्यादा रहेगी.
- धनु राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: धनु राशि वाले जातकों के लिए अच्छे दोस्तों का साथ मिलेगा. शादी-ब्याह की चर्चाएं हो सकती है. मेल-फीमेल दोनों ही काम को लेकर थोड़ी चिंतित रहेंगे. एसोसिएशन का फायदा रहेगा, लेकिन वर्कप्लेस में थोड़ी समस्या आ सकती है.
- मकर राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: मकर राशि वाले जातकों के लिए अवसर के चूक जाने, पेट की तकलीफ या फिर लिटिगेशन से मन थोड़ा परेशान हो सकता है. ऐसे में गणपति का विशेष पूजन करते रहने से फायदा मिलेगा.
- कुंभ राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए परिवार का सहयोग काफी अच्छा मिलने वाला है. लाइफ पार्टनर को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. रूटीन लाइफ में थोड़ा कॉन्सेस रहेगा.
- मीन राशि पर बुध ग्रह गोचर का असर: मीन राशि वाले जातकों के लाइफ पार्टनर की सेहत, मां की सेहत, परिवार में खर्च या फिर वहान का मेंटेनेंस कुल मिलाकर थोड़े खर्चों का समय रहेगा. ऐसे में गणपति का पूजन करने से फायदा मिलेगा.
नोट: यहां प्रकाशित सारी बातें ज्योतिष द्वारा कही गई बातें है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.