रायपुर : बुध ग्रह व्यापार, ज्ञान और बुद्धि का कारक ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब जन्म कुंडली में बुध उच्च और शुभ स्थिति में होता है तो व्यक्ति को आर्थिक लाभ के साथ ही व्यापारिक सफलता भी मिलती है. ग्रहों के राजकुमार बुध 22 अगस्त गुरुवार के दिन चंद्रमा की राशि कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बुध गोचर का 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी है.
बुध का कर्क राशि में गोचर का राशियों पर असर : मेष, मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों के लिए बुध का कर्क राशि में गोचर सबसे अधिक लाभदायी होगा. बुध गोचर का 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव इस प्रकार हैं.
- मेष राशि : बुध का कर्क राशि में गोचर मेष राशि वाले जातकों के लिए लाभदायी होगा. भूमि, वाहन, मकान के योग प्रबल होंगें. प्रोफेशनली, इमोशनली और एकेडेमेंकली मेष राशि वाले जातक बहुत फायदे में होंगे.
- वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातक बुध गोचर से लाभ की स्थिति में होंगे. इमोशनली थोड़ा वीकनेस आ सकता है. इसके साथ ही थोड़ा सा अकेलापन हो सकता है. प्रोफेशनली इस राशि वाले जातक भी अच्छा करेंगे.
- मिथुन राशि : बुध गोचर से मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भूमि वाहन मकान के योग बनेंगे. कोई इंटरव्यू या एंट्रेंस एग्जाम दे रहे हैं तो सफलता मिलेगी.
- कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों के लिए बुध गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है. कुछ बड़े चेंजेस होंगे. सेंसटिविटी थोड़ी सी बढ़ेगी. परिवार को लेकर ज्यादा कंसर्न रहेंगे. स्टूडेंट को भी बेनिफिट मिलेगा.
- सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातकों के लिए रूटीन में थोड़ा प्रेशर हो सकता है. कमाई और हेल्थ का प्रेशर भी हो सकता है. रेगुलर इनकम थोड़ी प्रभावित हो सकती है. इस राशि वाले जातक को उपाय के तौर पर गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करने के साथ ही हरी मूंग का दान करना चाहिए.
- कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों के लिए बुध का गोचर धन और अर्थ की नजरिए से बहुत ज्यादा फायदा देने वाला रहेगा.
- तुला राशि : बुध का गोचर तुला राशि वाले जातकों के लिए बदलाव लेकर आएगी. परिस्थितियां बेहतर हो सकती हैं. अपने काम में बहुत ज्यादा चेंजेस महसूस करेंगे. बहुत सारे अवसर भी मिलेंगे. जिनकी शादी नहीं हो रही है या जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी समस्या दूर होगी.
- वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए परिस्थितियां पहले से बेहतर होती नजर आ रही है. काफी भाग दौड़ करके आपको एक अच्छी सफलता मिल सकती है.
- धनु राशि : धनु राशि वाले जातक के लिए यह ट्रांजिट किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होगा. लाइफ पार्टनर की सेहत, पार्टनरशिप में प्रॉब्लम, वर्कप्लेस में विवाद और बॉसेस की नाराजगी हो सकती है.
- मकर राशि : मकर राशि वाले जातक के लिए लाइफ पार्टनर की सेहत चिंता का सबब रहेगी. इसके साथ ही आपको लाइफ पार्टनर के सहयोग से कुछ बड़ा फायदा हो सकता है.
- कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातक को बेवजह के विवाद या लिटिगेशन जैसी समस्या देखने को मिल सकती है. संतान के करियर को लेकर चिंता हो सकती हैं. पर्सनल कंसंट्रेशन ज्यादा प्रभावित होंगे.
- मीन राशि : मीन राशि वाले जातक बुध के कर्क राशि में प्रवेश होने से काफी ज्यादा बेनिफिटेड रहेंगे. सेहत अच्छा रहेगा. कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. यात्रा सुखद होगी.
नोट : यहां प्रस्तुत सारी जानकारी पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.