ETV Bharat / state

गाजियाबाद में BSP ने अंशय कालरा का टिकट काटकर नंदकिशोर पुंडीर को बनाया लोकसभा उम्मीदवार - Nandkishore Pundir got bsp ticket - NANDKISHORE PUNDIR GOT BSP TICKET

BSP CANDIDATE CHANGE in gaziabad : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर जातीय कार्ड खेलते हुए यहां अंशय कालरा का टिकट काट दिया है. पार्टी ने नंदकिशोर पुंडीर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

BSP ने नंदकिशोर पुंडीर को बनाया लोकसभा उम्मीदवार
BSP ने नंदकिशोर पुंडीर को बनाया लोकसभा उम्मीदवार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 5:52 PM IST

BSP ने नंदकिशोर पुंडीर को बनाया लोकसभा उम्मीदवार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. यह सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. तमाम राजनीतिक पार्टियों गाजियाबाद लोकसभा सीट को जीतने में एड़ी चोटी का जोर लगाती है. चंद दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अंशय कालरा को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, अब बीएसपी ने प्रत्याशी में बदलाव कर दिया है. नंदकिशोर पुंडीर को गाजियाबाद बीएसपी का उम्मीदवार बनाया है.

प्रत्याशी की घोषणा के 72 घंटे बाद ही बहुजन समाज पार्टी द्वारा गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी में बदलाव कर दिया गया. नंदकिशोर पुंडी क्षत्रिय समाज से आते हैं, ऐसे में बसपा ने पुंडीर को प्रत्याशी बनाकर गाजियाबाद में ठाकुर वर्ग को साधने की कोशिश की है. नंदकिशोर पुंडीर मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं. फिलहाल गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहते हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान पुंडीर ने कहा कि बहन जी का फैसला सरमाथे पर है. हमारे साथ सर्व समाज का साथ है. मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे. नंदकिशोर पुंडीर से जब सवाल किया गया कि आखिर क्या वजह रही जो बसपा आला कमान ने आपको प्रत्याशी बनाया तो उनका कहना था यह तो बहन जी का निर्णय है. मैं क्षत्रिय समाज से आता हूं. बसपा जिला अध्यक्ष दया सेन का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने सोच समझकर निर्णय लिया है. नंदकिशोर जिताऊ प्रत्याशी हैं.

ये भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा से सटे सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक - Gautam Buddha Nagar Police Meeting

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर का मुकाबला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अतुल गर्ग और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही डॉली शर्मा से है. गाजियाबाद लोकसभा सीट को हासिल करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: जल्द होगी भाजपा घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक, किसानों के लिए बड़े वादों पर लग सकती है मुहर - BJP Manifesto 2024

BSP ने नंदकिशोर पुंडीर को बनाया लोकसभा उम्मीदवार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. यह सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. तमाम राजनीतिक पार्टियों गाजियाबाद लोकसभा सीट को जीतने में एड़ी चोटी का जोर लगाती है. चंद दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अंशय कालरा को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, अब बीएसपी ने प्रत्याशी में बदलाव कर दिया है. नंदकिशोर पुंडीर को गाजियाबाद बीएसपी का उम्मीदवार बनाया है.

प्रत्याशी की घोषणा के 72 घंटे बाद ही बहुजन समाज पार्टी द्वारा गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी में बदलाव कर दिया गया. नंदकिशोर पुंडी क्षत्रिय समाज से आते हैं, ऐसे में बसपा ने पुंडीर को प्रत्याशी बनाकर गाजियाबाद में ठाकुर वर्ग को साधने की कोशिश की है. नंदकिशोर पुंडीर मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं. फिलहाल गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहते हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान पुंडीर ने कहा कि बहन जी का फैसला सरमाथे पर है. हमारे साथ सर्व समाज का साथ है. मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे. नंदकिशोर पुंडीर से जब सवाल किया गया कि आखिर क्या वजह रही जो बसपा आला कमान ने आपको प्रत्याशी बनाया तो उनका कहना था यह तो बहन जी का निर्णय है. मैं क्षत्रिय समाज से आता हूं. बसपा जिला अध्यक्ष दया सेन का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने सोच समझकर निर्णय लिया है. नंदकिशोर जिताऊ प्रत्याशी हैं.

ये भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा से सटे सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक - Gautam Buddha Nagar Police Meeting

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर का मुकाबला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अतुल गर्ग और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही डॉली शर्मा से है. गाजियाबाद लोकसभा सीट को हासिल करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: जल्द होगी भाजपा घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक, किसानों के लिए बड़े वादों पर लग सकती है मुहर - BJP Manifesto 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.