लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी शामिल हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी सीट पर प्रत्याशी भी बदल दिया है.
अब इस सीट पर शिव प्रसाद यादव पार्टी के उम्मीदवार होंगे. मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को अब शिव प्रसाद यादव से मुकाबला करना होगा. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर यादव उतार कर सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी के मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इनमें मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन, बलिया से ललन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया है.
इन 11 प्रत्याशियों की सूची में मायावती ने हर जाति और वर्ग को शामिल करने का प्रयास किया है. इन प्रत्याशियों में सबसे खास लोकसभा सीट जौनपुर है. जहां से मायावती ने दांव खेल कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-सपा के गठबंधन उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बहुजन समाज पार्टी से 2009 में लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को टिकट देकर मायावती ने एक बार फिर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. इससे अब जौनपुर सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है.
बसपा मुखिया ने एक दांव और चलते हुए मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी अब शिव प्रसाद यादव को टिकट देकर डिंपल यादव की मुश्किलों में भी इजाफा कर दिया है. बदायूं से जहां समाजवादी पार्टी कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव होंगे तो यहां पर भी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर सपा की राह में मुश्किल खड़ी कर दी है.
बहुजन समाज पार्टी की यह पांचवीं अधिकृत प्रत्याशियों की सूची है. अब तक चार सूची में कुल 45 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. इनमें मथुरा सीट पर एक प्रत्याशी बदला गया था. अब पांचवी सूची में जो 11 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उनमें भी मैनपुरी सीट पर बीएसपी ने बदलाव किया है. यानी कुल मिलाकर पार्टी के अब तक 55 अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं.