ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मायावती को तगड़ा झटका; बसपा सांसद रितेश पांडेय भाजपा में हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 1:35 PM IST

BSP MP Ritesh Pandey Resigns from Party: आंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे के भाजपा ज्वाइन करने के बाद पार्टी के चार और सांसद भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि ये चार भी भाजपा को जल्द ही ज्वाइन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

आंबेडकरनगर : बहुजन समाज पार्टी के आंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने रविवार की दोपहर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रितेश पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey

इससे पहले रितेश पांडेय ने अपना इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र के माध्यम से भेज दिया था. भारतीय जनता पार्टी में अभी बसपा के चार और सांसद निकट भविष्य में शामिल हो सकते हैं.

अपनी ज्वाइनिंग के मौके पर रितेश पांडेय ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में अच्छी सड़कों का जाल फैला दिया है, लाखों गरीबों को आवास दिए गए हैं.

इसी तरह से प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं से हुए पूरी तरह से प्रभावित है और भाजपा की सदस्यता को ग्रहण करके खुद को गौर वन विद महसूस कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 2014 में शून्य पर रही बहुजन समाज पार्टी के समाजवादी पार्टी की मदद से 2019 में 10 सांसद हो गए थे.

इस बार लोकसभा चुनाव में मायावती एक बार फिर से अकेले चलने की तैयारी कर चुकी हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के घटते जनाधार को देखते हुए उनके वर्तमान सांसद पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के आधे सांसद यानी की पांच हाथी की सवारी छोड़कर कमल थामने की तैयारी में लगे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बहुजन समाज पार्टी के चार और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे. सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी 2019 की लोकसभा चुनाव में हार गई थी. ऐसे में वर्तमान सांसदों के भाजपा में आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और ये उम्मीदवार बनकर सीट भाजपा को दिला सकते हैं.

पार्टियों में गठबंधन का जोर है.कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में गठबंधन की घोषणा गुरुवार को हो गई. दूसरी ओर दल बदल में भी कोई कमी नहीं नजर आ रही. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर नेताओं में होड़ मची हुई है.

ताजा समाचार बहुजन समाज पार्टी के खेमे से आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका देने की तैयारी में रितेश पाण्डेय के बाद चार और सांसद लगे हुए हैं. लालगंज लोकसभा सीट से संगीता आजाद, बिजनौर लोकसभा सीट से मलूक नागर, नगीना लोकसभा सीट से गिरीश चंद्र और जौनपुर लोकसभा सीट से श्याम यादव बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.

इसकी औपचारिक घोषणा निकट भविष्य में की जा सकती है. श्यामचंद यादव फिलहाल कांग्रेस के साथ भी नजदीक नजर आ रहे हैं. मगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के बाद वे भाजपा की ओर आ सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत संवेदनशील हैं. फिलहाल भाजपा को यहां से जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के यह पांचों नेता अगर भाजपा में शामिल हो गए तो निश्चित तौर पर सत्ताधारी दल की दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी.

इन 5 लोक सभा सीट पर समीकरण कुछ ऐसे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर जनता के बीच पैठ बना चुके किसी नेता को ही उम्मीदवारी में उतारा जाए. ऐसे में यह पांचों सीट बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

आंबेडकरनगर : बहुजन समाज पार्टी के आंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने रविवार की दोपहर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रितेश पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey

इससे पहले रितेश पांडेय ने अपना इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र के माध्यम से भेज दिया था. भारतीय जनता पार्टी में अभी बसपा के चार और सांसद निकट भविष्य में शामिल हो सकते हैं.

अपनी ज्वाइनिंग के मौके पर रितेश पांडेय ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में अच्छी सड़कों का जाल फैला दिया है, लाखों गरीबों को आवास दिए गए हैं.

इसी तरह से प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं से हुए पूरी तरह से प्रभावित है और भाजपा की सदस्यता को ग्रहण करके खुद को गौर वन विद महसूस कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 2014 में शून्य पर रही बहुजन समाज पार्टी के समाजवादी पार्टी की मदद से 2019 में 10 सांसद हो गए थे.

इस बार लोकसभा चुनाव में मायावती एक बार फिर से अकेले चलने की तैयारी कर चुकी हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के घटते जनाधार को देखते हुए उनके वर्तमान सांसद पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के आधे सांसद यानी की पांच हाथी की सवारी छोड़कर कमल थामने की तैयारी में लगे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बहुजन समाज पार्टी के चार और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे. सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी 2019 की लोकसभा चुनाव में हार गई थी. ऐसे में वर्तमान सांसदों के भाजपा में आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और ये उम्मीदवार बनकर सीट भाजपा को दिला सकते हैं.

पार्टियों में गठबंधन का जोर है.कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में गठबंधन की घोषणा गुरुवार को हो गई. दूसरी ओर दल बदल में भी कोई कमी नहीं नजर आ रही. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर नेताओं में होड़ मची हुई है.

ताजा समाचार बहुजन समाज पार्टी के खेमे से आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका देने की तैयारी में रितेश पाण्डेय के बाद चार और सांसद लगे हुए हैं. लालगंज लोकसभा सीट से संगीता आजाद, बिजनौर लोकसभा सीट से मलूक नागर, नगीना लोकसभा सीट से गिरीश चंद्र और जौनपुर लोकसभा सीट से श्याम यादव बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.

इसकी औपचारिक घोषणा निकट भविष्य में की जा सकती है. श्यामचंद यादव फिलहाल कांग्रेस के साथ भी नजदीक नजर आ रहे हैं. मगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के बाद वे भाजपा की ओर आ सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत संवेदनशील हैं. फिलहाल भाजपा को यहां से जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के यह पांचों नेता अगर भाजपा में शामिल हो गए तो निश्चित तौर पर सत्ताधारी दल की दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी.

इन 5 लोक सभा सीट पर समीकरण कुछ ऐसे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर जनता के बीच पैठ बना चुके किसी नेता को ही उम्मीदवारी में उतारा जाए. ऐसे में यह पांचों सीट बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.